खेसारी के चरणों में बैठी पत्नी, धोए पति के पैर, एक्टर ने मांग में भरा सिंदूर

13 OCT 2025

Photo: Instagram @khesari_yadav

भोजपुरी एक्टर खेसारी लाल यादव फैमिली मैन हैं. वो अपनी पत्नी चंदा देवी और दोनों बच्चों से बेशुमार प्यार करते हैं.

खेसारी का वीडियो 

Photo: Instagram @khesari_yadav

एक्टर का एक वीडियो सामने आया है जिसमें चंदा पति की पूजा करती दिखीं. ये करवाचौथ का वीडियो है.

Photo: Instagram @khesari_yadav

वीडियो में खेसारी सोफे पर बैठे हैं. वहीं चंदा नीचे जमीन पर बैठी हैं. वो खेसारी के पैर धो रही हैं. पति की पूजा करती हैं. फिर उन्हें खीर खिलाती हैं. पानी पिलाती हैं.

Photo: Instagram @khesari_yadav_fanclub

खेसारी पत्नी की मांग में सिंदूर भरते हैं. पानी पिलाकर पत्नी का व्रत खोलते हैं. चंदा को खीर खिलाते हैं. दोनों का ये वीडियो देख यूजर्स का कहना है उनका प्यार अटूट है.

Photo: Instagram @khesari_yadav_fanclub

सोशल मीडिया पर चंदा और खेसारी के करवाचौथ सेलिब्रेशन के वीडियो वायरल हो रहे हैं. फैंस का कहना है वे मेड फॉर ईच अदर कपल हैं.

Photo: Instagram @khesari_yadav

एक्टर अक्सर इंस्टा पर पत्नी और बच्चों संग वीडियो शेयर करते हैं. खेसारी का नाम कई एक्ट्रेसेज संग जुड़ा है. लेकिन चंदा ने पति को हमेशा सपोर्ट किया है.

Photo: Instagram @khesari_yadav

एक्टर का एक वीडियो सामने आया था जिसमें उन्होंने कहा था वो चाहे तो अभी पत्नी को छोड़ दें, उन्हें तुरंत 25 ऑप्शन मिल जाएंगे. लेकिन 6 महीने बाद वो भी लड़ेगी.

Photo: Instagram @khesari_yadav

क्या गारंटी है वो नहीं लड़ेगी. वो कितनों को छोड़़ेंगे? ऐसे में 6 महीने बाद उन्हें वही चंदा नजर आएगी. खेसारी ने कहा कि सबको अपने रिश्तों को बचाकर रखना चाहिए.

Photo: Instagram @khesari_yadav

Read Next