6 OCT 2025
Photo: Instagram @chanda_yadav27
भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव फैंस के फेवरेट हैं. खेसारी ने 2006 में चंदा देवी से शादी की थी. इस रिश्ते से उनके 2 बच्चे हैं.
Photo: Instagram @khesari_yadav
सोशल मीडिया पर एक्टर अक्सर पत्नी-बच्चों संग फोटो पोस्ट करते हैं. एक इवेंट में उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ पर बात की.
Photo: Instagram @chanda_yadav27
खेसारी वीडियो में पत्नी संग झगड़े का एक किस्सा सुनाते दिखे. उन्होंने कहा- 2 दिन पहले मैं पत्नी से बात कर रहा था. क्योंकि झगड़ा तो हमारे बीच भी होता है.
Photo: Instagram @chanda_yadav27
मैंने पत्नी से कहा- चंदा हो सकता है आज मैं तुम्हें छोड़ दूं. तो मुझे 2 मिनट बाद 25 ऑप्शन मिल जाएंगे. लेकिन इसकी क्या गारंटी है वो 6 महीने बाद मुझसे झगड़ा नहीं करेंगी.
Photo: Instagram @khesari_yadav
इसकी कोई गारंटी नहीं है. तो फिर 6 महीने बाद वही चंदा नजर आएगी मुझे. तो मैं कितनों को छोड़ूंगा? हो सकता है तुम्हें (चंदा) भी बेहतर पति मिल जाएगा.
Photo: Instagram @khesari_fan_shukla
लेकिन क्या गारंटी है 6 महीने बाद वो भी गलत नहीं करेगा? ये सब पर लागू रहता है. हम सभी अपने रिश्तों को बचाकर रखे. रिश्ते मायने रखते हैं.
Photo: Instagram @chanda_yadav27
खेसारी का ये वीडियो देख यूजर्स का कहना है कि वो वक्त के साथ अनुभवी हो गए हैं. फैंस ने उन्हें फैमिली मैन का टैग दिया है. कुछ ने उन्हें हीरा बताया.
Photo: Instagram @chanda_yadav27