KBC: अम‍िताभ ने मह‍िला क्र‍िकेटर्स संग मनाया वर्ल्ड कप का जश्न, गायब दिखीं स्मृति

2 DEC 2025

Photo: Screengrab

कौन बनेगा करोड़पति का अपकमिंग एपिसोड धमाकेदार होने वाला है. क्विज शो में टीम इंडिया की महिला क्रिकेटर्स गेस्ट बनी हैं.

केबीसी में वर्ल्ड कप का जश्न

Photo: Screengrab

शो में उनके वर्ल्ड कप जीतने का जश्न मनाया जाएगा. कैप्टन हरमनप्रीत कौर, हरलीन देओल, ऋचा घोष, शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा हॉटसीट पर बैठी हैं.

Photo: Instagram @sonytvofficial

स्मृति मंधाना पिता की तबीयत खराब होने की वजह से शो का हिस्सा नहीं बनी हैं. इन दिनों वो पलाश मुच्छल संग शादी टलने को लेकर भी चर्चा में हैं.

Photo: Instagram @smriti_mandhana

महिला क्रिकेटर्स ने केबीसी के मंच पर बिग बी संग डांस किया. बिग बी ने उनसे पूछा आप लोग जीत के बाद कैसे जश्न मनाते हैं?

Photo: Screengrab

हरमनप्रीत ने कहा कि वो डांस कर जीत को सेलिब्रेट करते हैं. फिर महिला क्रिकेटर्स ने बिग बी संग 'कर गई चुल' गाने पर डांस किया.

Photo: Instagram @sonytvofficial

अमिताभ को ये अंदाज देख फैंस खुशी से गदगद हो गए हैं. बिग बी ने टीम इंडिया की प्लेयर्स संग डांस स्टेप्स मैच किए. शो का ये प्रोमो वायरल हो रहा है.

Photo: Screengrab

बिग बी ने सभी क्रिकेटर्स की तारीफ की. उनके हौसले, बुलंद इरादों को सराहा. अमिताभ बच्चन ने सबसे उनकी जर्नी पर सवाल किया.

Photo: Screengrab

फैंस को इस एपिसोड का बेसब्री से इंतजार है. लेकिन कमेंट बॉक्स में सभी स्मृति मंधाना की कमी को महसूस कर रहे हैं.

Photo: Instagram @smriti_mandhana