'इंटरनेट पर वायरल है आपकी कुंडली', अम‍िताभ से बोला कंटेस्टेंट, बताया भविष्य

3 SEPT 2025

Photo: Instagram @sonytvofficial

कौन बनेगा करोड़पति सीजन 17 दर्शकों को एंटरटेन कर रहा है. शो में आने वाले धुरंधर कंटेस्टेंट अपनी बातों से बिग बी को हैरान कर देते हैं.

क्यों चौंके अमिताभ?

Photo: Instagram @amitabhbachchan

शो में आए कंटस्टेंट आदित्य जोशी की मल्टीटैलेंटेड पर्सनैलिटी को देखकर बिग बी अचंभित हो गए. आदित्य ने बताया कि वो वैदिक एस्ट्रोलॉजी की पढ़ाई कर रहे हैं.

Photo: Screengrab

अमिताभ ने कहा कि आदित्य एस्ट्रोलॉजी का ज्ञान पाने के बाद बता पाएंगे कि देश में क्या होने वाला है. आदित्य जोशी से अमिताभ ने उनके बारे में कुछ बताने को कहा.

Photo: Instagram @sonytvofficial

उन्होंने पूछा- भविष्य में हमारा कुछ ठीक ठाक चलेगा? आदित्य ने जवाब देते हुए कहा- बहुत बढ़िया सर. ये बात सुनकर बिग बी ने कंटेस्टेंट को क्रॉस चेक किया.

Photo: Screengrab

आदित्य से पूछा- आपको कैसे पता कि हमारा सब ठीक ठाक होगा. जवाब में कंटेस्टेंट बोला- सर, जब पढ़ते हैं तो हमें सैंपल चार्ट मिलते हैं. उसे हम स्टडी कर सकते हैं.

Photo: Screengrab

ये सुनते ही बिग बी चौंक जाते हैं. उन्होंने पूछा- कौन सा चार्ट? तब आदित्य ने बताया कि उनका बर्थ चार्ट. जन्म कुंडली जो होती है.

Photo: Instagram @sonytvofficial

ये सुनकर और भी हैरान होते हुए बिग बी बोले- हमारी जन्म कुंडली आपको कैसे मिल गई? इसका उन्हें जवाब मिला कि ये इंटरनेट पर मौजूद है.

Photo: Screengrab

ये जानकर सदी के महानायक अमिताभ ने अचंभित होकर पूछा- क्या बात कर रहे हैं? वो पूरी तरह स्पीचलेस नजर आए. ये क्लिप इंटरनेट पर वायरल हो रही है.

Photo: Screengrab

अमिताभ बच्चन के शो केबीसी 17 को फैंस का बेशुमार प्यार मिल रहा है. हालांकि टीआरपी रेस में ये पिछले हफ्ते 26वें स्पॉट पर 0.8 इंप्रेशन के साथ था.

Photo: Instagram @amitabhbachchan