KBC कंटेस्टेंट नहीं बन सकती मां, सरोगेसी में खर्च करेंगी शो में जीती रकम, हुईं इमोशनल

25 Sept 2025

Photo: Screengrab

कौन बनेगा करोड़पति 17 में गुजरात के पोरबंदर से आई कंटेस्टेंट जिगना मोकारिया ने अपनी जर्नी बताकर सबको इमोशनल किया है.

कंटेस्टेंट का छलका दर्द

Photo: Screengrab

वो सरकारी स्कूल में साइंस और मैथ की टीचर हैं. उन्होंने बताया कैसे लोग उनकी छोटी हाइट और फिजीक को लेकर जज करते हैं.

Photo: Screengrab

जिगना ने बताया उन्हें टर्नर सिंड्रोम है. ये ऐसी जेनेटिक कंडीशन होती है जो इंसान की हाइट पर असर डालती है. जिगना को ये बीमारी जेनेटिक है. इसका कोई ट्रीटमेंट नहीं है.

Photo: Screengrab

लेकिन इन कमियों ने कभी उनकी स्प्रिट को कम नहीं किया. उन्होंने कभी खुद को दूसरों से कम नहीं आंका. बिग बी ने जिगना के बुलंद इरादों की तारीफ की.

Photo: Instagram @sonytvofficial

शो में जिगना ने बताया कैसे वो अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को बैलेंस करती हैं. उन्होंने अपने हेल्थ स्ट्रगल को रिवील किया. उन्हें 3 साल की उम्र में दिल से संबंधित दिक्कत हुई थी.

Photo: Screengrab

उनकी एंजियोप्लास्टी हुई. उन्होंने संघर्ष जारी रखा. जिगना को बच्चा ना होने का अफसोस है. वो अपनी लाइफ में बच्चे के ना होने की कमी को महसूस करती हैं.

Photo: Screengrab

टर्नर सिंड्रोम की वजह से उन्हें मां बनने में दिक्कत है. इसलिए उन्होंने सरोगेसी का रास्ता चुनने का फैसला किया है. अपने बच्चे के सपने को वो केबीसी पर जीती राशि से पूरा करेंगी.

Photo: Screengrab

जिगना ने बताया लोग उनके स्ट्रक्चर का मजाक उड़ाते हैं. मुंह पर कोई नहीं बोलता लेकिन पता चलता है लोग मजाक उड़ाते हैं. जिगना के मुताबिक, उनकी कई सर्जरी से हुई हैं.

Photo: Screengrab

जिगना के स्ट्रगल की कहानी सुन हर कोई रोने लगा. वो भी इमोशनल हो गईं. तब अमिताभ ने उन्हें हिम्मत देते हुए अपने पिता हरिवंश राय बच्चन की कविता सुनाई.

Photo: Screengrab