'केबीसी' में अमिताभ बच्चन की तरह बन ठनकर आया कंटेस्टेंट, देखकर हैरान बिग बी, बोले- अद्भुत...

31 Aug 2025

Photo: Instagram @sonytvofficial

कौन बनेगा करोड़पति के नए सीजन में हर रोज कुछ ना कुछ अनोखा होता रहता है. होस्ट अमिताभ बच्चन शो पर आए कंटेस्टेंट्स संग रूबरू होते रहते हैं जिसे देखने में ऑडियंस को मजा आता है.

केबीसी 17 में नया ड्रामा

Photo: Instagram @sonytvofficial

हाल ही में शो के अंदर एक ऐसे कंटेस्टेंट की एंट्री होती है जो हूबहू बिग बी की तरह बन ठनकर हॉट सीट पर केबीसी का गेम खेलने आया. कंटेस्टेंट को देखकर अमिताभ बच्चन भी हैरान रह गए.

Photo: Instagram @sonytvofficial

कंटेस्टेंट आदित्य जोशी इंदौर के रहने वाले हैं जिन्हें अमिताभ बच्चन जैसे कपड़े पहनने का शौक है. वो बताते हैं कि उनका एक-एक लुक एक्टर से प्रेरित है. बिग बी ने आदित्य को देखकर उनकी तारीफ भी की.

Photo: Instagram @sonytvofficial

उन्होंने अपने अंदाज में कहा, 'मान्यवर, एक बात बताएं. ये जो कपड़ा आपने पहना है, वो बहुत ही सुंदर लग रहा है. आपके घर के बाहर लड़कियों की लाइन लगने वाली है.' इसके बाद आदित्य अपनी कहानी भी बिग बी को सुनाते हैं. 

Photo: Instagram @sonytvofficial

उनका कहना है कि उनकी आजतक कोई महिला मित्र (गर्लफ्रेंड) नहीं बनी है. वो किसी भी लड़की से आमतौर पर प्यार भरी बात नहीं करते हैं. उन्हें सभी लड़कियां सिर्फ काम के लिए ही फोन करती हैं.

Photo: Instagram @sonytvofficial

आदित्य त्यागी की बात सुनकर बिग बी को भी उनके लिए बुरा लगता है. वो कहते हैं कि अगर लड़की सिर्फ काम के लिए कॉल कर रही है, तो वो गलत है. जिसपर आदित्य बताते हैं कि वो लड़कियों का भाई बनकर रह गए हैं.

Photo: Instagram @sonytvofficial

आदित्य और अमिताभ बच्चन की मस्ती भरा ये प्रोमो फैंस को बेहद पसंद आ रहा है. वो इस एपिसोड के इंतजार में हैं. बता दें कि 'केबीसी 17' को अपना पहला करोड़पति मिल चुका है.

Photo: Instagram @sonytvofficial