20 साल में भी नहीं बदली एक्ट्रेस, आज भी दिखती है उतनी ही यंग, रीक्रिएट किया फोटोशूट

5 Oct 2025

Photo: Instagram @ikavitakaushik

FIR फेम कविता कौशिक सुर्खियों में आ गई हैं. दरअसल, कविता ने 20 साल पुराना एक फोटोशूट रीक्रिएट किया है. 

नहीं बदलीं कविता

Photo: Instagram @ikavitakaushik

इस फोटोशूट में कविता बैकलेस नजर आ रही हैं. फ्रंट से उन्होंने सिर्फ जैकेट कैरी की हुई है. फैन्स के बीच उनका ये फोटोशूट वायरल हो रहा है. 

Photo: Instagram @ikavitakaushik

कविता ने खुद की पहले और बाद की तस्वीर भी शेयर की है, जिसमें बखूबी देखा जा सकता है कि एक्ट्रेस के लुक में कोई बदलाव नहीं आया है. 

Photo: Instagram @ikavitakaushik

वो भले ही उम्र में बढ़ी हों, लेकिन पहले से ज्यादा यंग दिख रही हैं. फिट और हेल्दी नजर आ रही हैं. जो कि काफी अच्छी बात है. 

Photo: Instagram @ikavitakaushik

कविता ने लिखा है- 20 साल बाद मैंने इस फोटो को रीक्रिएट किया है. सच कहूं तो मैं शर्मा रही थी यंग, तेज तर्रार औऱ एनर्जी को मैंने रिप्लेस करते हुए खुद का सॉफ्टर वर्जन दिखाया है. 

Photo: Instagram @ikavitakaushik

सच कहूं तो मुझे अपना 20 साल बाद का लुक ज्यादा पसंद आ रहा है, क्योंकि मैं अब अपना शांत स्वभाव वाला वर्जन पसंद कर रही हूं.

Photo: Instagram @ikavitakaushik

बता दूं कि मुझे क्योंकि व्हाइट जैकेट नहीं मिली तो मैंने सोचा कि इसे ब्लैक लेदर जैकेट से रिप्लेस करती हूं जो कि मैंने किया भी.

Photo: Instagram @ikavitakaushik