हॉटसीट पर बैठा ऑटो ड्राइवर, 3 बेटियों का पिता-मजदूरी कर चला रहा घर, बनेगा करोड़पति?

3 SEPT 2025

Photo: Instagram @sonytvofficial

कौन बनेगा करोड़पति 17 में कंटेस्टेंट्स की जर्नी सुनकर कई बार अमिताभ बच्चन भी इमोशनल हुए हैं. इस शो ने कईयों की किस्मत चमकाई है.

KBC कंटेस्टेंट का स्ट्रगल

Photo: Instagram @amitabhbachchan

शो में सरिया काटने वाला मजदूर अपनी 3 बेटियों की लाइफ को सेटल करने शो में आया है. उनका नाम आसिफ इमरान कुरैशी है.

Photo: Screengrab

वो मध्य प्रदेश के इंदौर से हैं. आसिफ ने अमिताभ को अपनी स्ट्रगल स्टोरी सुनाई. उनका संघर्ष जानकर सेट पर माहौल थोड़ा इमोशनल हो गया था.

Photo: Instagram @sonytvofficial

आसिफ ने बताया कि वो सरिया काटने का काम करते हैं. रात को वो एक्सट्रा इनकम के लिए ऑटो चलाते हैं. बेटियों को वो गर्व मानते हैं.

Photo: Screengrab

बेटियों के लिए आसिफ इतना सारा रिस्क ले रहे हैं. अमिताभ ने आसिफ की मेहनत को सराहा. उन्होंने माना कि ये बहुत मुश्किल काम है. 

Photo: Screengrab

आसिफ की बेटियों ने शिकायत करते हुए बताया कि वो कभी अपने लिए कुछ नहीं करते हैं. उन्होंने 10 साल पहले अपने लिए शॉपिंग की होगी.

Photo: Screengrab

बेटियों का सपना है वो केबीसी में जन्मीं धनराशि से अपने पिता को शॉपिंग कराएं. इस दौरान आसिफ इमोशनल दिखे. अमिताभ ने दुआ की कि उनकी कामना पूरी हो.

Photo: Screengrab

प्रोमो में दिखाया गया है कि आसिफ 14वें सवाल तक पहुंच गए हैं. वो 50 लाख के सवाल का सही जवाब देकर 1 करोड़ के पड़ाव तक पहुंचते हैं या नहीं, एपिसोड में मालूम पड़ेगा.

Photo: Screengrab