27 OCT 2025
Photo: Reuters
पॉप सिंगर केटी पेरी की कनाडा के एक्स-पीएम जस्टिन ट्रूडो के साथ की तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर हंगामा मचा दिया है. वे गले लगते और किस करते दिखे.
Photo: Screengrab
हालांकि दोनों ने अभी तक अपने रिलेशनशिप को लेकर कोई कंफर्मेशन नहीं दी है, लेकिन उनकी कोजी तस्वीरें देख कहा जा रहा कि वे प्यार में हैं.
Photo: Screengrab
मालूम हो कि केटी तलाकशुदा हैं और एक बेटी की मां हैं. वो ट्रूडो से पहले कई हाई प्रोफाइल रिलेशनशिप्स में रह चुकी हैं. आइये आपको बताते हैं.
Photo: AP
केटी पेरी का पहला पब्लिक रिलेशनशिप रैपर ट्रेवी मैककॉय के साथ था. दोनों करीब 2007 से 2008 तक साथ रहे. दोनों की मुलाकात संगीत की वजह से हुई थी, लेकिन काम और दूरी के कारण रिश्ता टूट गया.
Photo: Reuters
केटी पेरी ने 2010 में ब्रिटिश कॉमेडियन रसैल ब्रैंड से शादी की थी. शादी बहुत धूमधाम से हुई थी, लेकिन एक साल बाद यानी 2011 में दोनों का तलाक हो गया.
Photo: Reuters
2012 में केटी का नाम मशहूर सिंगर जॉन मेयर के साथ जुड़ा. दोनों का रिश्ता करीब दो साल तक चला, और कहा जाता है कि दोनों एक-दूसरे से काफी प्यार करते थे.
Photo: Reuters
फिर 2014 में केटी कुछ समय के लिए डीजे और म्यूजिक प्रोड्यूसर डिप्लो के साथ भी रिलेशन में थीं. लेकिन ये रिश्ता ज्यादा लंबा नहीं चला.
Photo: Reuters
2016 में केटी पेरी का अफेयर हॉलीवुड एक्टर ऑरलैंडो ब्लूम से शुरू हुआ. दोनों की जोड़ी लोगों को बहुत पसंद आई. कपल रिश्ते में भी बंधे.
Photo: Reuters
2019 में दोनों की सगाई हुई और 2020 में उनकी एक बेटी हुई- डेजी डव ब्लूम. हालांकि, 2025 में खबर आई कि दोनों अलग हो गए.
Photo: Reuters
अपने करियर के शुरुआती दिनों में केटी का नाम एक्टर जॉनी लुईस से भी जुड़ा था. दोनों कुछ समय तक साथ रहे थे. अब उनका नाम 12 साल बड़े जस्टिन ट्रूडो संग जुड़ रहा है.
Photo: Reuters