27 DEC 2025
Photo: YT/YRF
देश के सबसे बड़े सुपरस्टार सलमान खान आज यानी 27 दिसंबर को अपना 60वां जन्मदिन धूमधाम से मना रहे हैं.
Photo: YOGEN SHAH
सुपरस्टार के बर्थडे के मौके पर उनके फैंस, दोस्त और परिवार के लोग उन्हें विश कर रहे हैं. कई सेलेब्स ने उनके बर्थ डे पर स्टोरी पोस्ट की है.
Photo: YOGEN SHAH
इस बीच एक्ट्रेस कटरीना कैफ ने सलमान खान की एक स्वैग वाला फोटो शेयर की है. उन्होंने सलमान खान के लिए कैप्शन भी लिखा.
Photo: YOGEN SHAH
बता दें कि कटरीना कैफ और सलमान खान दोनों ही अच्छे दोस्त हैं. कटरीना की भले ही शादी क्यों ना हो गई हो, लेकिन अपने दोस्त को बर्थडे विश करना नहीं भूली हैं.
Photo: Instagram/@katrinakaif
कटरीना ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर सलमान खान की ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर शेयर की है. जिसमें वो बाइक पर पोज देते दिखे.
Photo: YT/YRF
कटरीना कैफ ने लिखा, 'टाइगर, टाइगर, टाइगर…60वें जन्मदिन की बधाई. आप जो सुपर ह्यूमन हैं…आपका हर दिन प्यार और लाइट से भरा हो.'
Photo: Instagram/@katrinakaif
सलमान खान और कटरीना कैफ की बात करें तो दोनों कई फिल्मों में साथ काम कप चुके हैं. सलमान-कटरीना की ऑन-स्क्रीन जोड़ी फैंस को खूब पसंद आती है.
Photo: Instagram/@katrinakaif
वहीं अपने बर्थडे के मौके पर सलमान खान ने अपने पनवेल स्थित फॉर्महाउस पर एक ग्रैंड पार्टी रखी. सलमान की पार्टी में कई सेलेब्स पहुंचे.
Photo: YOGEN SHAH
सलमान खान की पार्टी के वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. सलमान खान की पार्टी में एमएस धोनी भी अपनी पत्नी साक्षी के साथ पहुंचे.
Photo: YOGEN SHAH