08 Nov 2025
Photo: Instagram @vickykaushal09
कटरीना कैफ और विक्की कौशल की जिंदगी में नई खुशियों का स्वागत हुआ है. एक्ट्रेस फाइनली अब मां बन चुकी हैं. उन्होंने 7 नवंबर के दिन एक बेटे को जन्म दिया.
Photo: Instagram @vickykaushal09
इस न्यूज को विक्की कौशल ने अपने इंस्टग्राम पर शेयर किया. बॉलीवुड में हर कोई कटरीना और विक्की के लिए खुश दिखा. लगभग सभी ने कपल को न्यू बेबी के लिए विश किया.
Photo: Instagram @vickykaushal09
अब विक्की कौशल के पिता शाम कौशल ने भी दादा बनने पर अपनी खुशी जाहिर की है. उन्होंने एक मैसेज भेजा है जिसमें वो अपने 'जूनियर कौशल' के आने से बेहद खुश हैं और भगवान का शुक्रिया कर रहे हैं.
Photo: Instagram @vickykaushal09
शाम कौशल ने लिखा, 'शुक्रिया रब दा...कल से भगवान का मेरे परिवार पर इतनी मेहरबान रहने के लिए. मैं जितना भी शुक्र कर रहा हूं, उनके आशीर्वाद के सामने कम ही पड़ रहा है.'
Photo: Instagram @shamkaushal09
'भगवान हमेशा से हमारे परिवार के प्रति दयालु रहे हैं. उनकी मेहरबानी ऐसे ही मेरे बच्चों पर और सबसे ज्यादा जूनियर कौशल पर बनी रहे. हम सभी बहुत खुश हैं और ब्लेस्ड फील कर रहे हैं. दादा बनकर मैं बहुत-बहुत खुश हूं.'
Photo: Instagram @vickykaushal09
विक्की और कटरीना शादी के लगभग चार सालों बाद पेरेंट्स बने हैं. दोनों की शादी साल 2021 दिसंबर महीने में हुई थी. कटरीना 42 की उम्र में मां बनी हैं, ऐसे में इस न्यूज से सबसे ज्यादा उनके फैंस खुश हैं.
Photo: Instagram @vickykaushal09
बात करें विक्की के वर्क फ्रंट की, तो एक्टर पिछले काफी वक्त से संजय लीला भंसाली की 'लव एंड वॉर' में बिजी है. इसमें रणबीर कपूर और आलिया भट्ट भी शामिल हैं. ये फिल्म अगले साल रिलीज होगी.
Photo: Instagram @vickykaushal09