7 Nov 2025
PHOTO: Instagram @katrinakaif
7 नवंबर कटरीना कैफ और विक्की कौशल की जिंदगी की यादगार तारीख बन गई है. शादी के चार साल बाद कटरीना ने बेटे की मां बन गई हैं.
PHOTO: Instagram @katrinakaif
शुक्रवार को कपल ने फैन्स के साथ पेरेंट बनने की गुडन्यूज शेयर की. खुशखबरी मिलते ही कटरीना-विक्की को बधाई देने वालों का तांता लग गया है.
PHOTO: Instagram @katrinakaif
करीना कपूर ने भी अपने स्टाइल में कपल को पेरेंट क्लब में शामिल होने की मुबारकबाद दी है.
PHOTO: Instagram @kareenakapoorkhan
करीना ने इंस्टाग्राम पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा कि कैट बॉय मम्मा क्लब में आपका स्वागत है. मैं तुम्हारे और विक्की के लिए बहुत खुश हूं.
PHOTO: Instagram @katrinakaif
बेबो के अलावा प्रियंका चोपड़ा, सोनम कपूर, मनीष मल्होत्रा, हुमा कुरैशी, पत्रलेखा और परिणीति चोपड़ा ने भी विक्की-कटरीना को पेरेंट बनने की बधाई दी.
PHOTO: Screengrab
कटरीना कैफ और विक्की कौशल 2021 में शादी के बंधन में बंधे थे. कपल ने उदयपुर में धूमधाम से शादी रचाई थी.
PHOTO: Instagram @katrinakaif
एक्ट्रेस काफी समय से मां बनने के लिए बेकरार थीं. शादी के बाद कई बार उन्हें मंदिर, मस्जिद जाकर दुआ मांगते भी देखा गया.
PHOTO: Instagram @katrinakaif