कटरीना के बेटा होने से खुश करीना, बोलीं- बॉय मम्मा क्लब में स्वागत है...

7 Nov 2025

PHOTO: Instagram @katrinakaif

7 नवंबर कटरीना कैफ और विक्की कौशल की जिंदगी की यादगार तारीख बन गई है. शादी के चार साल बाद कटरीना ने बेटे की मां बन गई हैं. 

करीना ने कटरीना को दी बधाई 

PHOTO: Instagram @katrinakaif

शुक्रवार को कपल ने फैन्स के साथ पेरेंट बनने की गुडन्यूज शेयर की. खुशखबरी मिलते ही कटरीना-विक्की को बधाई देने वालों का तांता लग गया है.

PHOTO: Instagram @katrinakaif

करीना कपूर ने भी अपने स्टाइल में कपल को पेरेंट क्लब में शामिल होने की मुबारकबाद दी है.

PHOTO: Instagram @kareenakapoorkhan

करीना ने इंस्टाग्राम पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा कि कैट बॉय मम्मा क्लब में आपका स्वागत है. मैं तुम्हारे और विक्की के लिए बहुत खुश हूं.

PHOTO: Instagram @katrinakaif

बेबो के अलावा प्रियंका चोपड़ा, सोनम कपूर, मनीष मल्होत्रा, हुमा कुरैशी, पत्रलेखा और परिणीति चोपड़ा ने भी विक्की-कटरीना को पेरेंट बनने की बधाई दी. 

PHOTO: Screengrab 

कटरीना कैफ और विक्की कौशल 2021 में शादी के बंधन में बंधे थे. कपल ने उदयपुर में धूमधाम से शादी रचाई थी.

PHOTO: Instagram @katrinakaif

एक्ट्रेस काफी समय से मां बनने के लिए बेकरार थीं. शादी के बाद कई बार उन्हें मंदिर, मस्जिद जाकर दुआ मांगते भी देखा गया. 

PHOTO: Instagram @katrinakaif