24 SEPT 2025
Photo: Instagram @katrinakaif @akshaykumar
बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ ने जबसे अपनी प्रेग्नेंसी की गुड न्यूज शेयर की है, इंडस्ट्री में भी खुशी का माहौल है.
Photo: Instagram @katrinakaif
हर सेलेब उन्हें बधाई दे रहा है. लेकिन बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार ने स्पेशल तरीके से विश किया. साथ ही एक गुजारिश भी कर दी.
Photo: Instagram @akshaykumar
अक्षय ने विक्की-कटरीना को बधाई देते हुए आने वाले बेबी को लेकर एक स्पेशल अर्जी दी है. वो चाहते हैं कि कपल अपने बच्चे को एक चीज जरूर सिखाएं.
Photo: Instagram @katrinakaif
अक्षय ने कटरीना की प्रेग्नेंसी अनाउंसमेंट पोस्ट के कमेंट सेक्शन में लिखा- तो कटरीना और विक्की मैं तुम्हारे लिए बहुत खुश हूं.
Photo: Instagram @katrinakaif
जितना मैं आप लोगों को जानता हूं, उससे में कह सकता हूं कि आप दोनों बहुत अच्छे पेरेंट्स बनोगे.
Photo: Instagram @katrinakaif
बस बच्चे को अंग्रेजी और पंजाबी दोनों भाषा बराबर सिखाना. बहुत सारा प्यार और आशीर्वाद. जय महादेव.
Photo: Instagram @katrinakaif
अक्षय का बधाई देने का ये तरीका फैंस को भी खूब पसंद आ रहा. यूजर्स कमेंट कर लिख रहे हैं कि- अक्की सच में बेस्ट हैं.
Photo: Instagram @akshaykumar
कटरीना ने 23 सितंबर को सभी अटकलों पर विराम लगाते हुए एक मैटरनिटी फोटोशूट पोस्ट की और बताया कि वो मां बनने वाली हैं.
Photo: Instagram @katrinakaif
विक्की संग पोस्ट में कटरीना ने लिखा कि हम अपनी जिंदगी के नए चैप्टर की शुरुआत कर रहे हैं. दिल बहुत खुश है.
Photo: Instagram @katrinakaif