42 की उम्र में प्रेग्नेंट हुईं कटरीना, बिना पिता के बीता बचपन, बनेंगी कैसी मां?

23 SEPT 2025

Photo: Instagram @katrinakaif

बॉलीवुड की डीवा कटरीना कैफ मां बनने वाली हैं. उन्होंने हाल ही में इस गुड न्यूज को फैंस के साथ शेयर किया. 

कटरीना की पूरी हुई विश!

Photo: Instagram @katrinakaif

कटरीना मां बनने की इच्छा पहले भी जता चुकी हैं. एक पुराने इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि वो अच्छी मां साबित होंगी. 

Photo: Instagram @katrinakaif

जब पूछा गया कि- कभी सोचा है आप कैसी मां बनेंगी? तो कटरीना बड़े विश्वास के साथ कहा था कि- मैं पूरी उम्मीद करती हूं कि मैं बहुत अच्छी मां बनूंगी. 

Photo: Instagram @katrinakaif

कटरीना की मां सिंगल पेरेंट रही हैं. एक्ट्रेस के बचपन में ही माता-पिता का तलाक हो गया था. इसके बाद मां ने अकेले कटरीना और बाकी बच्चों की परवरिश की. 

Photo: Instagram @katrinakaif

ये याद करते हुए कटरीना ने आगे कहा कि- मैंने मेरी मां को हमारी अच्छी तरह से पूरी देखभाल करते देखा है. मैंने अपने आसपास बहुत सी अच्छी ऐसी मांओं का एग्जाम्पल देखा है. मुझे तो लगता है मैं अच्छी मां बनूंगी.

Photo: Instagram @katrinakaif

कटरीना का ये क्लिप अब वायरल हो रहा है. उनकी बातें सुनकर फैंस का दिल भर आया है, यूजर्स लिख रहे हैं कि- ये लंबे समय से मां बनना चाहती थीं. 

Photo: Instagram @katrinakaif

मालूम हो कि कटरीना 42 की उम्र में अपने पहले बच्चे का वेलकम करने वाली हैं. उन्होंने पति विक्की कौशल संग एक पोलोराइड फोटो शेयर कर ये खुशखबरी दी. 

Photo: Instagram @katrinakaif

फोटो बेबी बंप फ्लॉन्ट करतीं कटरीना को विक्की ने थामा हुआ था. साथ ही कपल ने कैप्शन में लिखा- हमारी जिंदगी के नए चैप्टर की शुरुआत.

Photo: Instagram @katrinakaif

कटरीना और विक्की दिसंबर 2021 में राजस्थान में डेस्टिनेशन वेडिंग की थी. कपल शादी के 4 साल बाद पेरेंट क्लब में शामिल होने वाला है.

Photo: Instagram @katrinakaif