23 SEP 2025
Photo: Instagram @katrinakaif , X @MahaKumbh_2025
कौशल परिवार में जश्न का माहौल है, क्योंकि घर में जल्द ही नन्हे बच्चे की किलकारियां गूंजने वाली हैं. कटरीना कैफ प्रेग्नेंट हैं. वो शादी के 4 साल बाद मां बनने वाली हैं.
Photo: Instagram @katrinakaif
कटरीना ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके अपनी प्रेग्नेंसी को कंफर्म कर दिया है. एक्ट्रेस को सभी से खूब प्यार और बधाइयां मिल रही हैं.
Photo: Instagram @katrinakaif
मां बनने को लेकर कटरीना कैफ की खुशी का ठिकाना नहीं है. एक्ट्रेस की जर्नी देखी जाए तो वो लंबे समय से ग्लैमर से दूर भक्ति भाव में लीन नजर आ रही हैं.
Photo: Instagram @katrinakaif
बीते कुछ समय में एक्ट्रेस कई अलग-अलग मंदिर जाकर दर्शन करती दिखी हैं. पिछले साल दिसंबर में कटरीना साईं बाबा के दर्शन करने सास संग शिर्डी पहुंची थीं.
Video: Instagram @shreesaibabasansthantrust
इस दौरान उनकी कई तस्वीरें वायरल हुई थीं. वो हाथ जोड़े भक्ति में लीन नजर आई थीं. उनकी सादगी ने फैंस का दिल जीत लिया था.
Photo: Instagram @shreesaibabasansthantrust
कटरीना को पति विक्की कौशल और सास वीना कौशल के साथ मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर में दर्शन करते हुए भी देखा गया था.
Photo: Instagram @shreesaibabasansthantrust
कटरीना इस साल प्रयागराज में हुए महाकुंभ भी पहुंची थीं. एक्ट्रेस ने सास वीना कौशल के साथ संगम में डुबकी लगाई थी. वो वहां श्रद्धालुओं को प्रसाद बांटती भी दिखाई दी थीं.
Photo: X @MahaKumbh_2025
इसके बाद कटरीना कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले में स्थित कुक्के श्री सुब्रह्मण्य मंदिर में भी दर्शन करने पहुंची थीं. इस दौरान वो 'सर्प संस्कार पूजा' में भी शामिल हुई थीं.
Photo: X @MahaKumbh_2025
लगता है कि कटरीना की मन्नत पूरी हो गई है. एक्ट्रेस जल्द ही मां बनने वाली हैं. कटरीना और विक्की को बहुत-बहुत बधाई.
Photo: X @MahaKumbh_2025