नजरिया, शांति, मजबूती..., कटरीना की मुश्किलों में साथ खड़ा हुआ परिवार, बोलीं...

19 Sep 2025

Photo: Instagram @katrinakaif

काफी समय से कटरीना कैफ पर्दे से गायब हैं. पर्सनल लाइफ और बिजनेस पर वो पूरी तरह फोकस कर रही हैं. कटरीना का खुद का ब्यूटी ब्रैंड है. 

कटरीना ने कही ये बात

Photo: Instagram @katrinakaif

पहाड़ सिखाता है शान से उठना सागर सिखाता है जी भर के लहराना कुदरत किसी को ठुकराता नहीं हर कोई जानता है इसे अपनाना ! वरना इंसान तो अपने स्वार्थ के लिए अपनों तक को नहीं छोड़ता !

Photo: Instagram @katrinakaif

इसे आगे बढ़ाने और ग्रो करने पर कटरीना काम कर रही हैं. हाल ही में कटरीना ने ब्यूटी ब्रैंड के अलावा परिवार से मिले सपोर्ट पर बात की. 

Photo: Instagram @katrinakaif

कटरीना ने ई-टाइम्स संग बातचीत में कहा- मेरे करियर के हर चैप्टर में मेरे परिवार ने मेरा साथ दिया है. वो मेरा ग्राउंडिंग फोर्स रहे हैं.

Photo: Instagram @katrinakaif

उन्होंने मुझे लाइफ के प्रति नजरिया दिया, शांति दी और स्ट्रेन्थ दी, जिससे मैं अपने बिजनेस को तेजी से ग्रो कर सकूं. टफ और चैलेंजिंग समय में उन्होंने मेरा साथ दिया. 

Photo: Instagram @katrinakaif

मैंने अपनी गलतियों से सीखा है. उसके साथ ग्रो किया है. मैं आगे बढ़ी हूं और मैं ये सुनिश्चित करती हूं कि कोई भी चीज मुझे रोक न पाए. 

Photo: Instagram @katrinakaif

बता दें कि कुछ दिनों पहले कटरीना कैफ, पति विक्की कौशल के साथ अलीबाग गई थीं. दोनों ही एक शिप पर नजर आए थे. 

Photo: Instagram @katrinakaif

इसके अलावा कटरीना कैफ को आखिरी बार फिल्म 'मेरी क्रिसमस' में देखा था जो साल 2024 जनवरी में रिलीज हुई थी. 

Photo: Instagram @katrinakaif