26 Dec 2025
Photo: Instagram/@katrinakaif
कटरीना कैफ और विक्की कौशल इन दिनों मॉम और डैड ड्यूटी में बिजी हैं. दोनों ने नवंबर में अपने पहले बच्चे का स्वागत किया था.
Photo: Instagram/@katrinakaif
इस बीच कपल ने अपने बेटे के साथ पहला क्रिसमस सेलिब्रेट किया. इसमें कटरीना को पति विक्की और एक स्पेशल मेहमान संग देखा जा सकता है.
Photo: Instagram/@katrinakaif
फोटो में न्यू मॉम कटरीना कैफ को अपने भाई सेबेस्टियन लॉरेंट मिशेल के साथ देखा जा सकता है. यहां सनी कौशल और विक्की कौशल को कूल एक्सप्रेशन देते देखा जा सकता है.
Photo: Instagram/@katrinakaif
इस फोटो में विक्की 'कूल डैड' लग रहे हैं. तो वहीं कटरीना के चेहरे का ग्लो भी देखने लायक है. सभी लड़के सैंटा हैट पहने हुए हैं. कटरीना के पीछे क्रिसमस ट्री भी सजा दिख रहा है.
Photo: Instagram/@katrinakaif
पिछले साल कटरीना और विक्की ने विदेश में क्रिसमस मनाया था. उन्होंने सैंटा संग पोज भी किया था. इसके अलावा कटरीना की बहनों को भी एक फोटो मे देखा गया था.
Photo: Instagram/@katrinakaif
कटरीना अपनी सभी बहनों के साथ हंसती हुई नजर आई थीं. हालांकि इस साल चीजें एकदम बदल गई हैं. एक्ट्रेस के घर नन्हा मेहमान आ गया है, जो अलग खुशियां लेकर आया है.
Photo: Instagram/@katrinakaif
कटरीना और विक्की ने 7 नवंबर 2025 को अपने बेटे का स्वागत किया था. बच्चे के जन्म के बाद विक्की कई बार उसके बारे में बात कर चुके हैं. हालांकि उन्होंने बच्चे का चेहरा अभी तक नहीं दिखाया है.
Photo: Instagram/@katrinakaif