ब्रेस्ट सर्जरी के बाद
मॉडल का बदला लुक
केटी प्राइस के नए लुक और उनके शरीर में हुए बदलाव को देख फैंस हैरत में पड़ गए
केटी का लॉकडाउन में योगा करने के दौरान एक एक्सीडेंट हो गया था
जिसके बाद केटी को पूरी बॉडी की सर्जरी करानी पड़ी थी, खासतौर पर उनके चेहरे, होंठ और चिन पर काम किया गया
केटी ने थाईलैंड की छुट्टियों पर जाने से पहले अपने ब्रेस्ट की भी सर्जरी कराई है
केटी पिछले कुछ दिनों से लगातार विवादों में चल रही थीं, हाल ही में उन्हे पुलिस ने भी पकड़ा था
लीगल मैटर्स में उलझी केटी ने हाल ही में सोशल मिडिया पर पोस्ट कर ब्रेक का ऐलान किया है
केटी ने ब्रेस्ट इम्प्लांट्स के बाद अपने टोन्ड एब्स को फ्लॉन्ट करते हुए नया टैटू भी शो किया, जो एक घोड़े का है
केटी एक एनिमल लवर हैं और उनके इस टैटू की जमकर तारीफ हो रही है
44 साल की मॉडल केटी के 5 बच्चे है, और वे तीन शादियां कर चुकी हैं.
Photo Courtesy: Instagram