पिता ने छोड़ा, बचपन से लगी कमाने-रिश्तेदारों से मिली नफरत, कश्मीरी एक्ट्रेस का छलका दर्द

25 AUG 2025

Photo: Instagram @farrhana_bhatt

बिग बॉस 19 में कश्मीर की एक्ट्रेस, ग्लोबल यूथ लीडर और पीस एक्टिविस्ट फरहाना भट्ट की एंट्री हुई है. 27 साल की फरहाना शो की हेडलाइन बनना चाहती हैं.

फरहाना का स्ट्रगल

Photo: Instagram @farrhana_bhatt

बिग बॉस की प्रीमियर नाइट में फरहाना ने पब्लिक संग अपनी स्ट्रगलिंग लाइफ शेयर की. उन्होंने बताया कैसे बचपन से वो अपनी पहचान बनाने के लिए स्ट्रगल करती आई हैं.

Photo: Instagram @farrhana_bhatt

फरहाना ने अपने इंट्रो वीडियो में बताया कि जब वो 4 महीने की थीं, उनके पिता ने उन्हें किसी और के लिए छोड़ दिया था. पिता के इस फैसले ने बेटी से उसका बचपन छीना.

Photo: Instagram @farrhana_bhatt

उनकी पूरी लाइफ बदल चुकी थी. 8वीं क्लास में उन्होंने मॉडलिंग कर परिवार का खर्चा उठाना शुरू किया. लेकिन कुछ करीबी रिश्तेदारों को ये बात चुभी.

Photo: Instagram @farrhana_bhatt

काफी सारे व्लॉग्स में फरहाना को धमकियां दी गई. उन्हें जान से मारने की धमकी भी मिली. लेकिन फरहाना ने अपना रास्ता कभी नहीं बदला.

Photo: Instagram @farrhana_bhatt

वो फिल्म लैला मजनू में दिखी थीं. उन्हें बॉलीवुड में इस फिल्म ने बड़ा ब्रेक दिया था. उन्हें लाइमलाइट और फेम मिलना शुरू हुआ.

Photo: Instagram @farrhana_bhatt

बावजूद इसके फरहाना को समाज ने बेइज्जती और अपमान ही दिया. उनके चरित्र पर कीचड़ उछाला गया. उन्हें बायकॉट करने की धमकियां मिलीं.

Photo: Instagram @farrhana_bhatt

इतना सब होने के बावजूद फरहाना रुकी नहीं. अब बिग बॉस में आकर वो बिना डरे अपनी बात रखेंगी. वो खुद को शो की विनर बनते देखना चाहती हैं.

Photo: Instagram @farrhana_bhatt

फरहाना ने कई म्यूजिक वीडियोज के अलावा वेब शो कंट्री ऑफ ब्लाइड, द फ्रीलांसर, हेवन ऑफ हिंदुस्तान में काम किया है. वो मार्शल आर्ट्स में 5 बार नेशनल मेडल जीती हैं.

Photo: Instagram @farrhana_bhatt