25 February 2023
सोर्स- इंस्टाग्राम
50 साल की एक्ट्रेस पति संग हुईं रोमांटिक, किया लिपलॉक, वीडियो वायरल
शेखर सुमन के घर ग्रांड सेलिब्रेशन
फराह खान के बाद शेखर सुमन ने बिग बॉस कंटेस्टेंट के लिए घर पर एक ग्रैंड पार्टी रखी थी.
शेखर सुमन की पार्टी में शालीन भनोट, साजिद खान, प्रियंका चौधरी, सौंदर्या शर्मा, अर्चना गौतम और एमसी स्टैन का स्वैग देखने को मिला.
पर पार्टी की असली लाइमलाइट कश्मीरा शाह और कृष्णा अभिषेक लूट कर ले गए. शेखर सुमन की पार्टी में कश्मीरा और अभिषेक ब्लैक आउटफिट में कमाल लगे.
कश्मीरा शाह और कृष्णा अभिषेक ने जमकर पैपराजी के कैमरे पर पोज भी दिए.
फोटोशूट कराते हुए कश्मीरा शाह, कृष्णा अभिषेक संंग रोमांटिक हो जाती हैं और उन्हें लिप Kiss करने लगती हैं.
कश्मीरा और कृष्णा लिप Kiss कर ही रहे होते हैं तभी बीच में प्रियंका चाहर चौधरी आ जाती हैं, फिर तीनों साथ में पोज देने लगते हैं.
कृष्णा और कश्मीरा के रोमांटिक मूमेंट ने हर किसी का ध्यान खींचा. इसके बाद इनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायपल हो गया.
अब सोशल मीडिया पर शेखर सुमन की पार्टी से ज्यादा कश्मीरा और कृष्णा के लिपलॉक के चर्चे हो रहे हैं.
वैसे कुछ भी कहो जब भी कृष्णा और कश्मीरा साथ आते हैं, तो रंग जमा देते हैं.
ये भी देखें
सलमान के बर्थडे का जश्न, पिता सलीम ने लूटी महफिल, चहकते दिखे भतीजे, Inside Photos
10 साल छोटे पति की बांहों में प्रियंका चोपड़ा, निक संग हुईं रोमांटिक, बेटी की दिखी झलक
ढाई महीने की बेटी संग सलमान के बर्थडे में पहुंचीं शूरा, साक्षी धोनी ने लूटी लाइमलाइट
Top News: दृश्यम 3 के लिए अक्षय ने मांगे 21 करोड़! भारती के बेटे का ग्रैंड वेलकम