मशहूर एक्ट्रेस हुई Oops मोमेंट की शिकार, कैमरे में हुआ कैद

20 Sep 2025

Photo: Screengrab

रियलिटी शो 'बिग बॉस' और 'स्प्लिट्सविला' से अपनी पहचान बनाने वालीं कशिश कपूर हाल ही में एक इवेंट में शामिल हुईं. 

कशिश का ऊप्स मोमेंट

Photo: Instagram @kashishkapoor302

इस दौरान कशिश ने रेड हॉल्टर नेक ड्रेस पहनी थी, जिसके साथ मिनी स्कर्ट अटैच्ड थी. गले में गोल्डन बड़ा सा चार्म लगा था.

Photo: Instagram @kashishkapoor302

बालों को कशिश ने ओपन रखा था, मेकअप किया था और व्हाइट क्लच कैरी किया था. साथ ही सिल्वर हील्स पहनी थीं. 

Photo: Instagram @kashishkapoor302

कशिश जब इवेंट में एंट्री ले रही थीं तो पैप्स के कैमरे में भी वो कैद हुईं, लेकिन इस दौरान वो एक ऊप्स मोमेंट का शिकार हो गईं. 

Photo: Instagram @kashishkapoor302

दरअसल, कशिश जब आईं तो उन्होंने पहले पैप्स को पोज दिए. फिर वो रेड कार्पेट पर जब आ रही थीं तो अपनी ड्रेस नीचे खींचने लगीं.

Photo: Instagram @kashishkapoor302

इस समय पर उनका ऊप्स मोमेंट हुआ. कशिश की टीम आगे आई और उन्होंने स्थिति को संभाला. फैन्स इस बात को लेकर काफी चर्चा कर रहे हैं. 

Photo: Instagram @kashishkapoor302

बता दें कि कशिश कई बार सुर्खियों में आ चुकी हैं. अपने कॉन्ट्रोवर्शियल बयानों को लेकर वो यूजर्स के बीच ट्रोल भी होती रही हैं. 

Photo: Instagram @kashishkapoor302