16 DEC 2025
Photo: Instagram @kashishkapoor302
बिग बॉस फेम कशिश कपूर ने अपने करियर की शुरुआत स्प्लिट्सविला से की थी. शो में उन्होंने अपने पार्टनर को kiss किया था.
Photo: Instagram @kashishkapoor302
इस शो को उनके पेरेंट्स भी देखा करते थे. लेकिन किसी ने उन्हें कोई बुरी बात नहीं कही. कशिश ने टेली मसाला से बातचीत में इसका खुलासा किया.
Photo: Instagram @kashishkapoor302
कशिश बोलीं- पापा ने तो ये पूरा ध्यान रखा कि सब फोन साइलेंट करके चुपचाप मेरा शो देखें. मेरे भाई ने बताया कि दीदी हमें तो शर्म आ रही थी, हम नहीं देख पा रहे थे.
Photo: Instagram @kashishkapoor302
पापा एकदम एकटक देख रहे थे कि क्या हो रहा है. मैंने पूछा कि- सब देखा. तो बोले- हां सब देखा. मम्मी तो पूरा ब्लश कर रही थीं, मुस्कुरा रही थीं, शरमा रही थीं.
Photo: Instagram @kashishkapoor302
मुझे लगा- इन लोगों को हो क्या गया है. मम्मी मेरी बहुत एंजॉय कर रही थीं. कोई उन्हें छेड़ रहा है तो वो भी छेड़ रही है. उनके असली शब्द ये थे- बहुत सुंदर लग रही थी.
Photo: Instagram @kashishkapoor302
मैं तो ये सोचकर ही शर्मिंदा फील कर रही थी. मेरे पापा लेकिन इतने सीरियस थे कि आगे क्या चल रहा है, एपिसोड क्या शेप लेगा. लेकिन उन्होंने मुझे कोई ताने नहीं दिए.
Photo: Instagram @kashishkapoor302
कशिश इस शो को लेकर कॉन्ट्रोवर्सी में भी आ गई थीं. उन्होंने आखिर में प्यार छोड़कर पैसों को चूज किया था. इसपर उन्हें खूब क्रिटिसाइज किया गया था.
Photo: Instagram @kashishkapoor302