10 OCT 2025
Photo: Instagram/@aslisona
एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की जब से शादी हुई है. दोनों कहीं न कहीं घूमते ही रहते हैं. इस कपल अबू धाबी की सैर पर निकले हैं.
Photo: Instagram/@aslisona
सोनाक्षी सिन्हा ने आज करवा चौथ के दिन अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पति जहीर इकबाल संग कई तस्वीरे शेयर की हैं. इन वायरल पिक्चर्स में दोनों को अबू धाबी की शेख जायद ग्रैंड मस्जिद में दिख रहे हैं.
Photo: Instagram/@aslisona
फोटो में सोनाक्षी सिन्हा को सलवार-सूट में देखा गया है. उन्होंने सिर पर दुपट्टा रखा हुआ था. उनका ये लुक काफी वायरल हो रहा है. वहीं उनके साथ जहीर इकबाल भी दिखे है.
Photo: Instagram/@aslisona
शेयर की गई फोटोज में सोनाक्षी, शेख जायद ग्रैंड मस्जिद की खूबसूरती को निहार रही हैं. साथ ही उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया है.
Photo: Instagram/@aslisona
वीडियो में देखा जा सकता है कि सोनाक्षी अपने पति जहीर के साथ मस्जिद के अंदर घूम रही है. दोनों को साथ देख फैंस कमेंट में प्यार लुटा रहे हैं.
Photo: Instagram/@aslisona
इन पोस्ट के साथ सोनाक्षी ने एक कैप्शन भी लिखा, 'अबू धाबी में एक छोटा सा सुकून मिला...'. वहीं सोनाक्षी की इस पोस्ट पर एक यूजर ने सवाल भी उठा लिए.
Photo: Instagram/@aslisona
एक यूजर ने लिखा कि जूते के साथ मस्जिद में जाना गुनाह है. इस पर एक्ट्रेस ने रिएक्शन देते हुए कहा, 'इसलिए जूते के साथ अंदर नहीं गए. ध्यान से देखो मस्जिद के बाहर है हम. अंदर जाने से पहले ही जूते उतार दिए थे. इतना तो हमें भी आता है. चलिए अब आगे बढ़िए.'
Photo: Instagram/@aslisona
सोनाक्षी पति जहीर के साथ करवा चौथ मना रही हैं. सेलिब्रेशन में उन्होंने सूट पहना है. जहीर कुर्ता-पायजामा में नजर आ रहे हैं.
Photo: Instagram/@aslisona
बता दें कि हाल ही में एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने भी अबू धाबी की इस मस्जिद के अंदर अबाया पहन एक एड शूट किया था. जिसके बाद उन्हें काफी ट्रोल किया गया था.
Photo: Instagram/@deepikapadukone