रवीना से श‍िल्पा तक, करवाचौथ पर रचाई मेहंदी, शेयर की तस्वीर

10 OCT 2025

Photo: Instagram/@veenanagda

देशभर में आज करवा चौथ का त्योहार मनाया जा रहा है. इस दिन पत्नियां अपने पतियों की सलामती और लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं.

वीना नागदा ने शेयर किया वीडियो

(Photo: Instagram/theshilpashetty)

वहीं टीवी और बॉलीवुड की कई हसिनाएं अपने पति की नाम की मेहंदी भी हाथों में लगवा रही हैं. मेहंदी आर्टिस्ट वीना नागदा ने इससे जुड़ा एक वीडियो भी शेयर किया है.

Photo: Instagram/@veenanagda

वीना नागदा के शेयर किए हुए वीडियो में हिना खान, काजल अग्रवाल से लेकर रवीना टंडन तक दिखाई दी हैं.  इसी के साथ उन्होंने कैप्शन में खुद को गुड लक चार्म बताया है.

Photo: Instagram/@veenanagda

वीना नागदा ने शेयर किए वीडियो में लिखा, 'करवा चौथ पर मेहंदी लगाना एक बेहद खूबसूरत अनुभव होता है. खुशबू, डिजाइन, उत्साह. ये सब मिलकर त्योहार की रौनक बढ़ा देते हैं और दिन को और भी खास बना देते हैं.'

Photo: Instagram/@veenanagda

'पिछले 30 सालों से सुनीता कपूर जी और कई और सेलेब्रिटीज को करवा चौथ की मेहंदी लगाती आ रही हूं. मुझे ऐसा लगता है जैसे मैं उनके लिए गुड लक चार्म हूं. हर साल मैं उनके हाथों में शगुन मेहंदी ही लगाती हूं.'

Photo: Instagram/@veenanagda

बता दें कि आर्टिस्ट वीना नागदा सेलिब्रिटी मेहंदी आर्टिस्ट हैं. जिन्होंने बॉलीवुड की सबसे टॉप एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण से लेकर आलिया भट्ट तक के हाथों में शादी की मेहंदी रचाई है.

VIDEO: Instagram/@veenanagda

वहीं करवा चौथ के दिन एक्ट्रेस कृति सेनन ने इस करवा चौथ पर अपनी मां के हाथों पर खुद मेहंदी लगाई है. इसके साथ ही सभी को उन्होंने बधाई दी है.

Credit: Credit name

फोटो शेयर कर कृति ने लिखा, 'मां की पर्सनल मेहंदी आर्टिस्ट से मिलिए. हैप्पी करवा चौथ.' इसी के साथ एक्ट्रेस ने सभी को मेहंदी का डिजाइन बताया है.

Credit: Credit name