हिना खान ने करवा चौथ पर सजाई पति के नाम की मेहंदी, रॉकी ने दिया लाखों का तोहफा, दिखाई झलक

10 OCT 2025

Photo: Instagram/@realhinakhan

देशभर में आज करवा चौथ का त्योहार मनाया जा रहा है. इस दिन पत्नियां अपने पतियों की सलामती और लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं.

हिना को रॉकी ने दिया गिफ्ट

AI-generated images

फैंस को अपने पसंदीदा सेलिब्रिटी की फोटोज का इंतजार है. इसी बीच हिना खान ने अपनी मेहंदी की फोटो शेयर की है. जो इस वक्त वायरल है.

Yogen Shah

फैंस को एक्ट्रेस की मेहंदी काफी अच्छी लग रही है, लेकिन सबसे खास बात ये कि हिना के साथ उनके पति रॉकी ने भी मेहंदी लगवाई है.

Photo: Instagram/@realhinakhan

रॉकी ने अपने हाथ पर लगी मेहंदी में अपने और हिना के नाम को जोड़कर HIRO लिखवाया है. जो काफी एट्रैक्टिव लग रहा है.

Photo: Instagram/@realhinakhan

इसके अलावा रॉकी ने अपने हाथ पर अपनी शादी की तारीख 4 जून 2025 भी लिखवाया है. जो फैंस को काफी पसंद आ रहा है.

Photo: Instagram/@realhinakhan

वहीं करवा चौथ हो और पत्नियां अपने पति से तोहफा ना मांगे ऐसा हो नहीं सकता. एक्ट्रेस को रॉकी ने एक खास तोहफा गिफ्ट किया है.

Photo: Instagram/@realhinakhan

हिना ने फोटो आईफोन 17 के साथ एक फोटो पोस्ट किया है. जो हाल ही में लॉन्च हुआ है. एक्ट्रेस ने इस फोटो पर रॉकी को टैग भी किया है.

Photo: Instagram/@realhinakhan