गदर-2 देखकर चिल्लाए कार्तिक, थिएटर से Leak किया हैंडपंप सीन, सनी ने किया रिएक्ट

17 Aug 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

सनी देओल की फिल्म गदर-2 का खुमार लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. आम जनता से लेकर बड़े-बड़े सितारे भी फिल्म देखने के बाद तारा सिंह के फैन बन गए हैं.

सनी के फैन बने कार्तिक

बॉलीवुड के चॉकलेटी बॉय कार्तिक आर्यन ने भी थिएटर में गदर-2 देखी और फिल्म के आइकॉनिक हैंडपंप सीन पर जमकर तालियां बजाईं. 

कार्तिक आर्यन ने थिएटर से गदर-2 फिल्म का एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में उन्होंने हैंडपंप सीन के साथ सनी के दमदार एक्शन की झलक भी दिखाई.

वीडियो में हैंडपंप सीन पर कार्तिक की तालियों के साथ उनके चिल्लाने की भी आवाजें सुनाई दे रही हैं.

वीडियो शेयर करते हुए कार्तिक ने कैप्शन में लिखा- आइकॉनिक सीन...मेरे अंदर का फैनबॉय तारा सिंह के लिए चिल्ला रहा है. 

इसके साथ उन्होंने फायर इमोजी भी बनाई. कार्तिक आर्यन के इस पोस्ट को सनी देओल ने भी हार्ट इमोजी के साथ अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है. 

कहना पड़ेगा सनी देओल ने तारा सिंह बनकर एक बार फिर लोगों को क्रेजी कर दिया है. गदर-2 को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. 

फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. 6 दिन में गदर-2 ने 263.48 करोड़ का क्लेकशन अपने नाम कर लिया है. आपने फिल्म देखी या नहीं?

Read Next