दुल्हन बनी कार्तिक आर्यन की बहन, भाई के गाने पर मारी एंट्री, एक्टर ने निभाया फर्ज, Video

04 Dec 2025

Photo: Instagram @kartikaaryan

एक्टर कार्तिक आर्यन के घर खुशियों की शहनाई बजी. उनकी बहन कृतिका अब अपनी जिंदगी के नए पढ़ाव की तरफ निकल गई हैं. उन्होंने शादी कर ली है.

दुल्हन बनीं कार्तिक की बहन

Photo: Instagram @dr.kiki_

कार्तिक की बहन की शादी उनके घर ग्वालियर में ही हो रही है. पिछले दिनों उनकी हल्दी की रस्म भी हुई, जिसमें एक्टर काफी खुश नजर आए और अपनी बहन और कजिन्स संग चहकते दिखे.

Photo: Instagram @kartikaaryan

एक्टर की खुशी उनके चेहरे पर साफ झलक रही थी. हालांकि बहन की जुदाई का दर्द भी कार्तिक छिपाते दिखाई दिए. कुछ तस्वीरों में वो थोड़ा इमोशनल नजर आए.

Photo: Instagram @kartikaaryan

गुरुवार 4 दिसंबर के दिन कृतिका की शादी के फंक्शन हुए जिसमें एक्टर अपने भाई होने का फर्ज निभाते नजर आए. कार्तिक की बहन की शादी में एंट्री का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.

Photo: Instagram @kartikaaryan

जिसमें हम कार्तिक और उनके कजिन को कृतिका को शादी के मंडप तक लेकर जाते हुए देख सकते हैं. इस दौरान एक्टर की बहन ने अपने भाई के गाने पर शानदार एंट्री मारी. उनके साथ कार्तिक भी नाचते दिखे.

Video: X @filmyjalebi

कार्तिक की बहन कृतिका दुल्हन के जोड़े में बेहद प्यारी और खूबसूरत दिखीं. वहीं, एक्टर ने भी ऑफ व्हाइट कलर का कुर्ता पायजामा पहना, जिसमें वो डैशिंग लगे. ये पल कार्तिक के लिए भी काफी इमोशनल था. 

Photo: Screengrab

बता दें कि कार्तिक की बहन कृतिका तिवारी पेशे से एक डॉक्टर हैं. एक्टर के माता-पिता भी डॉक्टर ही हैं. लेकिन कार्तिक ने अपनी अलग राह चुनी. अब वो बॉलीवुड में खूब नाम कमा रहे हैं.

Photo: Instagram @dr.kiki_

बात करें कार्तिक आर्यन के प्रोजेक्ट्स की, तो एक्टर बहुत जल्द अनन्या पांडे के साथ 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' में नजर आने वाले हैं. ये फिल्म 25 दिसंबर को रिलीज होगी, जिसे करण जौहर प्रोड्यूस कर रहे हैं.

Photo: Instagram @kartikaaryan