1 DEC 2025
Photo: Instagram @Dr.kiki
कार्तिक आर्यन के घर में शहनाई बज रही है, नाच-गाने, मस्ती का माहौल है. उनकी बहन कृतिका तिवारी की शादी की रस्में जो चल रही हैं.
Photo: Instagram @Dr.kiki
कृतिका को हल्दी लग चुकी है, इसका वीडियो सामने आया, जहां मां माला तिवारी उनके सिर पर चुनरी ओढ़ाए नजर आईं.
Photo: Instagram @Dr.kiki
वहीं कार्तिक सभी मेहमानों के साथ मस्ती में डांस करते दिखाई दिए. बहन की शादी पर उनके चेहरे की खुशी देखते ही बन रही थी.
Photo: Instagram @Dr.kiki
वहीं एक वीडियो में कार्तिक ने कृतिका पर हल्दी के वक्त फूलों की भी बारिश की. सभी कजिन्स इस दौरान साथ दिखे.
Photo: Instagram @Dr.kiki
बहन की शादी पर नाचते-झूमते कार्तिक का ये वीडियो देख फैंस भी खूब खुश हो रहे हैं. उन्हें बहुत बधाई मिल रही है.
Photo: Instagram @Dr.kiki
बीते दिन ही कार्तिक की बहन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था, जहां वो परिवार के साथ शादी के लिए होमटाउन ग्वालियर रवाना होती दिखी थीं.
Photo: Instagram @Dr.kiki
इस वीडियो में कृतिका ने अपने होने वाले दूल्हे की झलक भी दिखाई थी. उन्होंने हैशटैग 'टिकी' से अपनी शादी को नाम दिया है.
Photo: Instagram @Dr.kiki
हालांकि कार्तिक के होने वाले जीजा कौन हैं, इसे प्राइवेट रखा गया है. लेकिन हैशटैग से साफ है कि उनका नाम 'T' से शुरू होता है.
Photo: Instagram @Dr.kiki