20 फरवरी 2023
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
150 रुपये की बनियान में दिखे कार्तिक, ट्रोल्स बोले- फिल्म पिटते क्या हाल हो गया
कार्तिक हुए ट्रोल
कार्तिक आर्यन को आखिर क्या हो गया? बदन से कपड़े उतर गए, बनियान पहने दिख रहे हैं?
चौंक गए! ऐसा कुछ उलट-पुलट नहीं हुआ है. सब ठीक है, लेकिन यूजर्स इस तरह से कार्तिक आर्यन के मजे जरूर ले रहे हैं. बताते हैं क्यों?
कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया जब से बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई तब से एक्टर काफी डिमांड में चल रहे हैं.
कार्तिक की शहजादा फिल्म हाल ही में रिलीज हुई है. माना जा रहा था कि ये फिल्म भी खूब कमाई करेगी, लेकिन टिकट खिड़की पर पस्त साबित हुई.
इसी बीच कार्तिक आर्यन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक फोटो शेयर की, जहां वो जींस के साथ 150 रुपये की बनियान पहने नजर आ रहे हैं.
ये तो आपको पता ही है कि कार्तिक ने तमाम तरह की जुगत कर के फिल्म को रिलीज करवाया था, फिर भी फ्लॉप हो गई. तो यूजर्स को तो इन्विटेशन मिलना ही था.
हालांकि कार्तिक आर्यन हमेशा की तरह सुपर हॉट लग रहे हैं. कई फैंस ने उनकी तारीफ भी की.
लेकिन कई यूजर्स ने उनकी खिंचाई कर दी. यूजर्स ने कहा- 'ये कपड़े कैसे उतर गए, फिल्म पिटते ही क्या हाल हो गया?'
वहीं कई यूजर्स ने सलाह दी कि- 'ढंग की मूवी करो, नहीं तो सही में कपड़े उतर जाएंगे.'
ये भी देखें
जमीन पर बैठकर मलाइका ने लगाए ठुमके, डांस देख सिद्धू की नहीं हटीं नजरें, बजाई सीटियां
'2 लड़कों को बर्दाश्त नहीं कर सकती', डिलीवरी से पहले किसपर चिल्लाईं भारती? सच हुआ डर
वेकेशन पर अभिषेक-ऐश्वर्या, किया बेटी को प्रोटेक्ट, पैप्स को देख मुस्कुराईं आराध्या
कजिन की मेहंदी में छाए ऋतिक, GF सबा संग स्वैग से ली एंट्री, फैन्स बोले- रब ने बना दी जोड़ी