'अपना मुंह बंद रखो', 17 साल की लड़की को डेट कर रहे कार्तिक? मिस्ट्री गर्ल ने दिया जवाब

6 Jan 2026

Photo: Instagram/@kartikaaryan

बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन सुर्खियों में बने हुए हैं. उनका नाम एक मिस्ट्री गर्ल के साथ जोड़ा जा रहा है. इसके चलते एक्टर विवादों में भी घिर गए हैं.

कार्तिक की मिस्ट्री गर्ल कौन?

Photo: Instagram/@kartikaaryan

सोशल मीडिया पर कार्तिक आर्यन ने अपने गोवा वेकेशन की एक फोटो शेयर की थी. इसमें उन्हें बीच पर लेटकर चिल करते देखा गया. हालांकि एक मिस्ट्री गर्ल ने भी उसी जगह से अपनी फोटो पोस्ट की और हंगामा मच गया.

Photo: Instagram/@kartikaaryan

Karina Kubiliute नाम की एक लड़की की फोटो इंटरनेट पर छाई हुई है. लड़की को गोवा के बीच पर देखा जा सकता है. जिस बेड पर वो है, उसी के जैसी चादर कार्तिक की फोटो में भी थी.

Photo: Instagram/@karinakubiliute_x

यहां से अफवाहें उड़ना शुरू हुई कि कार्तिक इस लड़की को डेट कर रहे हैं और उन्होंने गोवा में इसके साथ न्यू ईयर सेलिब्रेट किया है. हालांकि बात तब बिगड़ गई जब लड़की की उम्र पर दावे हुए.

Photo: Instagram/@kartikaaryan

रेडिट की मानें तो यूके में पली-बढ़ी करीना 17 साल की है. ऐसे में 37 साल के कार्तिक आर्यन का उनसे नाम जुड़ने पर ट्रोल्स एक्टर के पीछे पड़ गए हैं. उन्हें 'लियोनार्डो' और 'एपस्टीन' कहा जा रहा है.

Photo: Instagram/@karinakubiliute_x

इस बीच करीना का एक कमेंट भी वायरल हो गया है. विवाद और कार्तिक आर्यन की ट्रोलिंग शुरू होने के बाद करीना के एक फोटो पर किसी ने भद्दा कमेंट किया, जिसका जवाब उन्होंने दिया.

Photo: Instagram

कमेंट का स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है. इसमें करीना कह रही हैं- 'मैं उसकी गर्लफ्रेंड नहीं हूं. ब्रो अपना मुंह बंद रखो.' इस बीच कार्तिक ने करीना को इंस्टाग्राम से अनफॉलो कर दिया है.

Photo: Instagram/@karinakubiliute_x

ट्रोलिंग और विवाद के बीच ये बात अभी भी साफ नहीं हुई है कि कार्तिक सही में इस लड़की को डेट कर रहे हैं या फिर ये महज एक अफवाह है. आजतक इस बात की पुष्टि नहीं करता है.

Photo: Instagram/@kartikaaryan

Read Next