05 Dec 2025
Photo: Instagram @kartikaaryan
बॉलीवुड के हैंडसम हंक कार्तिक आर्यन इन दिनों काफी खुश हैं. उनकी बहन कृतिका तिवारी शादी के बंधन में बंध चुकी हैं.
Photo: Instagram @kartikaaryan
कार्तिक ने अपने घर ग्वालियर में अपनी बहन की शादी धूमधाम से कराई. उनकी शादी के फंक्शन्स की तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल रहीं.
Photo: Instagram @kartikaaryan
इसी बीच कार्तिक की बहन के संगीत फंक्शन का भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है, जिसमें हम एक्टर को पवन सिंह के गानों पर नाचते देख सकते हैं.
Photo: Instagram @kartikaaryan
वीडियो में कार्तिक अपने कजिन्स के साथ पवन सिंह के सुपरहिट गाने 'लॉलीपॉप लागेलू' पर झूमते दिखाई दे रहे हैं. एक्टर दिल खोलकर नाच रहे हैं. उनका मस्त-मौला अंदाज देखने लायक रहा.
Video: Instagram @kartikaaryanposes
कार्तिक का डांस देखकर पवन सिंह के फैन भी खुशी से झूम उठे. वो लिख रहे हैं कि उनके पावर स्टार कई सालों बाद आज भी हर तरफ गर्दा उड़ा रहे हैं. एक्टर के वीडियो पर पवन सिंह की ही चर्चा देखी गई.
Photo: Instagram@singhpawan999
गुरुवार 4 दिसंबर के दिन कार्तिक आर्यन की बहन ने शादी रचाई. उन्होंने शादी के मंडप में अपने भाई के हिट गाने 'तेरा यार हूं मैं' से एंट्री मारी. उनके वीडियो पर फैंस ने भी खूब प्यार बरसाया था.
Video: Instagram @kartikaaryan
बात करें कार्तिक की फिल्मों के बारे में, तो एक्टर जल्द फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' में नजर आएंगे, जो 25 दिसंबर को रिलीज होगी. इस फिल्म से वो पहली बार फिल्ममेकर करण जौहर के साथ भी काम कर रहे हैं.
Photo: Instagram @kartikaaryan