20 Dec 2025
Credit: Credit Name
कार्तिक आर्यन बॉलीवुड के मोस्ट एलिजिबल बैचलर में से एक हैं. बॉलीवुड की हसीनाओं संग उनका अफेयर और ब्रेकअप चर्चा में रहा है.
PHOTO: Instagram @kartikaaryan
इन दिनों कार्तिक अपनी अपकमिंग फिल्म तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी के प्रमोशन में बिजी चल रहे हैं. फिल्म में उनके साथ अनन्या पांडे लीड रोल में हैं.
PHOTO: Instagram @kartikaaryan
गुरुवार को मुंबई में फिल्म का ट्रेलर लॉन्च इवेंट आयोजित किया गया, जहां कार्तिक से शादी को लेकर सवाल किया गया.
PHOTO: Instagram @kartikaaryan
कार्तिक कहते हैं कि मैं हुकअप कल्चर में विश्ववास नहीं करता हूं. मैं 90s का हूं. मैं ढूंढ रहा हूं रोमांस.
PHOTO: Instagram @kartikaaryan
कार्तिक की बात सुनकर करण जौहर इस पर अपना रिएक्शन दिए बिना नहीं रह पाए. वो कहते हैं कि मैं खुश हूं कि आप ढूंढ रहे हो. मैं तो अपनी ब्लेसिंग दूंगा. आप ढूंढो.
PHOTO: Screengrab
आगे करण कहते हैं कि मैंने बहुत शादियां कराई हैं. मैं बहुत बड़ा मैचमेकर हूं. सीमा आंटी से भी बेहतर कर सकता हूं.
PHOTO: Instagram @kartikaaryan
करण ने कहा कि आज से कार्तिक मेरी जिम्मेदारी हैं. इस फिल्म की रिलीज के बाद मैं आपकी 'सीमा आंटी' बनूंगा'. इस बात पर वहां मौजूद लोग हंस पड़ते हैं.
Video: Social Media