24 Dec 2025
Photo: Instagram/@kareenakapoorkhan
करीना कपूर खान, उनके पति सैफ अली खान अपने परिवार संग पटौदी में क्रिसमस मना रहे हैं. इस मौके पर सभी छुट्टियों का मजा लेते हुए मस्ती कर रहे हैं.
Photo: Instagram/@kareenakapoorkhan
हाल ही में करीना ने पति और बच्चों के साथ क्रिसमस ट्री के आगे पोज करते हुए फोटो शेयर की थी. अब उन्होंने सरसों के खेत में फोटोज खींचे और शेयर किए.
Photo: Instagram/@kareenakapoorkhan
करीना ने अपनी बड़ी बहन करिश्मा कपूर और पति सैफ अली खान की फोटो शेयर की है. दोनों सरसों के खेत में खड़े हैं. एक्ट्रेस ने लिखा- सरसों के खेत में ओजी लोग.
Photo: Instagram/@kareenakapoorkhan
सैफ अली खान और करिश्मा कपूर ने फिल्म 'हम साथ साथ हैं' में काम किया था. दोनों को इसमें रोमांस करते देखा गया था. करीना ने उनकी फोटो के बैकग्राउंड में DDLJ का म्यूजिक लगाया.
Photo: IMDb
करीना ने ये भी बताया कि इस बीच वो क्या कर रही हैं. एक्ट्रेस ने मैदान में लेटे हुए अपनी फोटो पोस्ट की और लिखा- और मैं यहां साग का इंतजार कर रही हूं.
Photo: Instagram/@kareenakapoorkhan
साग खाने के बाद सैफ अली खान खेत की सैर पर भी निकल गए. ऐसे में करीना ने उनकी साइकिल चलाते हुए फोटो शेयर की. ये सभी तस्वीरें वायरल हो गई हैं.
Photo: Instagram/@kareenakapoorkhan
करीना कपूर अपने पूरे परिवार के साथ पटौदी में छुट्टियां मना रही हैं. उनकी सास शर्मिला टैगोर और ननद सोहा अली खान भी यहां हैं. सभी खुशनुमा वक्त बिता रहे हैं.
Photo: Instagram/@kareenakapoorkhan