4 दिसंबर 2022
'कितना प्यारा तुझे रब ने बनाया', करिश्मा का लुक देख बोले फैंस
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर इन दिनों ऋषिकेश में ट्रिप एन्जॉय कर रही हैं.
पहाड़ों में मस्ती करते हुए करिश्मा ने कुछ फोटोज शेयर कीं, जो अब वायरल हो गई हैं.
उन्होंने फोटोज के कैप्शन में लिखा- मेरा दिल कही दूर पहाड़ों में खो गया...
एक्ट्रेस के एलीगेंट अंदाज को देखकर उनके फैंस काफी इम्प्रेस हो गए हैं.
यूजर्स धड़ल्ले से करिश्मा की फोटोज पर कमेंट कर रहे हैं.
कई यूजर्स ने करिश्मा कपूर की खूबसूरती की तारीफ की है.
एक यूजर ने लिखा, 'कितना प्यारा तुझे रब ने बनाया, जी करे देखता रहूं.'
90s के समय में हिट एक्ट्रेस रहीं करिश्मा कपूर आज भी लोगों के दिलों पर राज करती हैं.
Heading 2
सोशल मीडिया पर करिश्मा कपूर काफी एक्टिव हैं. ऐसे में उनकी फोटोज अक्सर छाई रहती हैं.
ये भी देखें
'धुरंधर' के बाद 'महाकाली' में भी छाने को तैयार अक्षय खन्ना! सेट से वायरल हुआ एक्टर का फोटो
'तारक मेहता' के सेट पर जश्न, जेठालाल-बापूजी का बदला लुक, पोपटलाल को पहचानना मुश्किल
विराट-अनुष्का ने दुबई में मनाया नया साल, मिला प्रेमानंद महाराज का आशीर्वाद, Photos
ईशा मालवीय ने एल्विश संग किया फ्लर्ट, Ex बॉयफ्रेंड अभिषेक को हुई जलन, भड़का गुस्सा