5 AUG 2025
Photo: Instagram @therealsamairakapoor @instantbollywood
कपूर खानदान की लाडली बेटी करिश्मा कपूर 90s की सबसे खूबसूरत और टैलेंटेड एक्ट्रेसेस में से एक हैं. मगर अब उनकी प्रिंसेस समायरा कपूर चर्चा में हैं.
Photo: Instagram @therealsamairakapoor
करिश्मा कपूर की लाडली बेटी समायरा 20 साल की हो चुकी हैं. वो लाइमलाइट और पैप्स के कैमरों से दूर ही रहती हैं.
Photo: Instagram @therealsamairakapoor
मगर बीती रात करिश्मा की बेटी समायरा को ग्लैमरस लुक में स्पॉट किया गया. समायरा दोस्तों संग आउटिंग पर निकली थीं.
Photo: Instagram @instantbollywood
समायरा को देखते ही पैपराजी ने उन्हें अपने कैमरों में कैद कर लिया. ब्लैक शॉर्ट ड्रेस में समायरा सुपर स्टाइलिश लगीं.
Photo: Instagram @instantbollywood
समायरा के ग्लैमरस अंदाज पर फैंस दिल हार रहे हैं. उनका वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. ब्लैक ड्रेस, स्लीक हेयरलुक में वो गॉर्जियस लगीं. पैप्स को देख वो मुस्कुराती नजर आईं.
Photo: Instagram @therealsamairakapoor
बता दें कि करिश्मा ने करियर के पीक पर बिजनेसमैन संजय कपूर से साल 2003 में शादी रचाई थी. शादी के बाद करिश्मा दो बच्चों की मां बनीं. एक्ट्रेस ने पहले 2005 में बेटी समायरा को जन्म दिया और फिर 2011 में बेटे कियान को.
Photo: Instagram @therealsamairakapoor
हालांकि, करिश्मा के एक्स पति संजय कपूर का निधन हो चुका है. संजय के निधन के बाद अब उनकी प्रॉपर्टी पर विवाद छिड़ गया है.
Photo: Instagram @therealsamairakapoor