23 NOV 2025
Photo: Instagram @karishmaktanna
करिश्मा तन्ना टीवी और वेब इंडस्ट्री का जाना-माना नाम हैं. लेकिन वो फिल्मों में भी कई साइड रोल्स निभा चुकी हैं. एक्ट्रेस ने संजू फिल्म में पिंकी का रोल निभाया था.
Photo: Instagram @karishmaktanna
हालांकि वो इसे करने के बाद डिप्रेशन में चली गई थीं. करिश्मा ने बॉलीवुड बबल को बताया कि इस किरदार ने उनकी उम्मीदें तोड़ दी थीं. फिल्म में वो रणबीर कपूर संग रोमांस करती दिखी थीं.
Photo: Instagram @karishmaktanna
करिश्मा ने कहा- जब मैंने इसे साइन किया था तो मुझे लगा था कि ये बहुत ही असरदार होगा. भले ही छोटा है, लेकिन बोल्ड है, फनी है, गाना भी था.
Photo: Instagram @karishmaktanna
देखो अगर अच्छा रोल नहीं होता, आकर चला गया होता तो मुझे समझ भी आता कि ठीक है, हो गया. मैं आगे से और अच्छा करूंगी. लेकिन वो एक असरदार किरदार था.
Photo: Instagram @karishmaktanna
लोगों ने मुझे उस किरदार से पहचाना था. आज भी लोग आकर कह जाते हैं कि देखो वो पिंकी जा रही है. मुझे लगा था कि उसके बाद मुझे अच्छे ऑफर्स मिलेंगे.
Photo: Instagram @karishmaktanna
लेकिन ऐसा नहीं हुआ. इसलिए मैं अपनी ही दुनिया में चली गई. मुझे समझ ही नहीं आया कि आखिर इंडस्ट्री मुझसे चाहती क्या है.
Photo: Instagram @karishmaktanna
करिश्मा ने बताया कि वो इसके बाद एक साल डिप्रेशन के दौर से गुजरी हैं. मुझे समझ नहीं आता था कि मुझे कौन-सा रास्ता चुनना चाहिए. मैं क्या करूं.
Photo: Instagram @karishmaktanna
करिश्मा को लगने लगा था कि वो कुछ करने लायक नहीं हैं. लोग पता नहीं उनके बारे में क्या सोचते हैं इसलिए वो इंडस्ट्री छोड़ने का मन बना चुकी थीं.
Photo: Instagram @karishmaktanna