TV से फिल्मों में किया स्विच, गुड लुक्स भी नहीं आए काम, एक्ट्रेस बोली- उम्मीद...

21 Dec 2025

Photo: Instagram @karishmaktanna

'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' से घर-घर में पॉपुलर हुईं करिश्मा तन्ना टीवी से फिल्मों और ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्विच कर चुकी हैं. 

करिश्मा ने कही ये बात

Photo: Instagram @karishmaktanna

वो बात अलग है कि करिश्मा काफी समय से स्क्रीन से दूर हैं. साल 2016 में हिन्दुस्तान टाइम्स संग बातचीत में करिश्मा ने बतौर एक्टर क्रेडिट न मिलने पर बात की थी. 

Photo: Instagram @karishmaktanna

करिश्मा ने कहा था- मैं अपने फिल्मी करियर को लेकर थोड़ा मायूस होती हूं, क्योंकि जैसा मैंने सोचा था, वैसा वो बिल्कुल नहीं आगे बढ़ पाया.

Photo: Instagram @karishmaktanna

बतौर एक्टर मुझे क्रेडिट नहीं मिला. मेरी पर्सनैलिटी अट्रैक्टिव रही और गुड लुक्स भी हे, लेकिन मुझे उस तरह का काम नहीं मिला, जो मैं डिजर्व करती थी. 

Photo: Instagram @karishmaktanna

मैं नहीं जानती कि आखिर ऐसा क्या हुआ जो मैं आगे नहीं बढ़ पाई. बस अब इन बातों के बारे में सोचती नहीं हूं, क्योंकि इन चीजों से आगे बढ़ गई हूं. 

Photo: Instagram @karishmaktanna

अगर मेरा फिल्मी करियर सक्सेसफुल नहीं रहा तो कम से कम मुझे इस बात की खुशी है कि टीवी पर मुझे अच्छी-खासी पहचान मिली है. 

Photo: Instagram @karishmaktanna

मैं हमेशा से चीजों को लेकर पॉजिटिव रहती आई हूं और इस बात को लेकर भी मैं पॉजिटिव हूं कि आने वाले टाइम में सबकुछ अच्छा ही होगा.

Photo: Instagram @karishmaktanna