करिश्मा के Ex हसबैंड का निधन, बहन-बच्चों को संभालने पहुंचीं करीना, दुख में शामिल हुईं मलाइका

13 June 2025

Credit: Instagram

एक्ट्रेस करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड संजय कपूर को लेकर बीती रात शॉकिंग खबर सामने आई. उनका 53 साल की उम्र में निधन हो गया है.

करिश्मा से मिलने पहुंचीं करीना

जानकारी के मुताबिक, पोलो खेलते वक्त उन्हें हार्ट अटैक आया था. जिसकी वजह से उनका लंदन में आकस्मिक निधन हो गया था.

संजय के निधन की खबर ने उनकी फैमिली को स्तब्ध कर दिया है. एक्स वाइफ करिश्मा से संजय के दो बच्चे समायरा और कियान हैं, वो भी पिता की मौत से शॉक्ड हैं.

ये दुखद खबर सुनने के तुरंत बाद करीना कपूर अपने पति सैफ अली खान के साथ बहन करिश्मा कपूर के घर पहुंचीं. मलाइका और अमृता अरोड़ा भी संवेदनाएं देने पहुंचीं.

करिश्मा के घर के बाहर सभी को स्पॉट किया गया. सभी ने पैप्स को अवॉइड किया. करीना, मलाइका, अमृता अपना चेहरा छिपाते हुए दिखे.

संजय कपूर की 3 बार शादी हुई थी. उन्होंने फैशन डिजाइनर नंदिता महतानी से तलाक के बाद करिश्मा से शादी की. लेकिन उनका 2016 में तलाक हो गया था.

करिश्मा से तलाक के बाद संजय ने प्रिया सचदेव से तीसरी बार शादी की थी. संजय ने निधन से कुछ घंटों पहले अहमदाबाद में हुए प्लेन क्रैश पर पोस्ट किया था.

मालूम हो, संजय कपूर पेशे से बिजनेसमैन थे. वो सोना कॉमस्टार के चेयरमैन थे. बिजनेस वर्ल्ड में उन्होंने खूब सफलता हासिल की थी.

Read Next