कपूर खानदान में दिवाली का जश्न, साड़ी में छाईं बहू आलिया, करीना-करिश्मा ने लूटी महफिल

19 OCT 2025

Photo: Instagram @neetu54

दिवाली का जश्न शुरू हो चुका है. बॉलीवुड गलियारों में भी दिवाली का त्योहार जोरों-शोरों से मनाया जा रहा है.

कपूर परिवार की दिवाली

Photo: Instagram @sakpataudi

कपूर खानदान ने भी एक साथ मिलकर दिवाली का जश्न मनाया. नीतू कपूर ने सेलिब्रेशन की कुछ तस्वीरें अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की हैं. 

Photo: Instagram @neetu54

कपूर परिवार के दिवाली सेलिब्रेशन में नीतू संग उनकी लाडली बहूरानी आलिया भट्ट भी खास अंदाज में नजर आ रही हैं.

Photo: Instagram @neetu54

गोल्डन साड़ी में आलिया भट्ट डीवा लग रही हैं. हैवी नेकलेस और मांग टीका लगाकर आलिया ने अपना फेस्टिव लुक कंप्लीट किया.

Photo: Instagram @aliaabhatt

वहीं, करीना कपूर खान जश्न में पाउडर ब्लू कलर के शरारा सूट में दिखाई दीं. माथे पर बिंदी, ग्लोइंग मेकअप और झुमके पहने करीना बेहद खूबसूरत लग रही हैं. 

Photo: Instagram @neetu54

व्हाइट एंड ब्लैक सूट में करिश्मा के लुक का भी जवाब नहीं है. नीतू कपूर की बात करें तो फेस्टिव लुक से वो भी घर की बेटी-बहुओं को टक्कर दे रही हैं. 

Photo: Instagram @sakpataudi

ब्लू सूट में नीतू कपूर का स्टनिंग अंदाज देख फैंस उनपर दिल हार रहे हैं. कपूर खानदान की लेडीज ने वाकई में फैंस का दिल जीत लिया है. वैसे आपको सबसे अच्छा लुक किसका लगा?

Photo: Instagram @neetu54