18 JAN 2026
Photo: Instagram @punitjpathakofficial
लीजिए...इंतजार खत्म हुआ. हम आपके लिए हफ्तेभर के वायरल फोटोज लेकर आ गए. चलिए देखते हैं.
Photo: Instagram @kareenakapoorkhan
अरबाज खान ने पत्नी शूरा के जन्मदिन पर लेडी लव संग एक रोमांटिक फोटो शेयर की है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है.
Photo: Instagram @arbaazkhanofficial
राजकुमार राव और पत्रलेखा ने बेटी के जन्म के 2 महीने बाद अपनी प्रिंसेस की पहली झलक दिखाई है. कपल ने बेटी का नाम पार्वती रखा है.
Photo: Instagram @rajkummar_rao
इस समय सभी सेलिब्रिटी नए ट्रेंड को फॉलो करते हुए 2016 की तस्वीरें शेयर कर रहे हैं. करीना कपूर ने भी मोनोकनी में अपनी थ्रोबैक फोटो साझा की, जो वायरल हो रही है.
Photo: Instagram @kareenakapoorkhan
एक्ट्रेस दिशा पाटनी ने रेड बैकलेस ड्रेस में अपनी कुछ बोल्ड तस्वीरें शेयर की हैं. उनके किलर लुक ने फैंस की धड़कनें तेज कर दी हैं.
Photo: Instagram @dishapatani
कोरियोग्राफर पुनीत पाठक ने पत्नी संग बाली से रोमांटिक तस्वीरें शेयर कीं. वो पूल में पत्नी की बांहों में रोमांटिक होते दिखे.
Photo: Instagram @punitjpathakofficial
सिंगर प्रकृति कक्कड़ शादी करने जा रही हैं. हाल ही में उन्होंने अपने सगन की तस्वीरें शेयर कीं, जो खूब वायरल हुईं.
Photo: Instagram @prakritikakar