14 Dec 2025
Photo: Instagram @kareenakapoorkhan
इंडिया में इन दिनों फुटबॉल फैंस के लिए जश्न का माहौल है. लियोनेल मेसी अपने G.O.A.T इंडिया टूर पर हैं. इस दौरान वो देशभर में घूमकर अपने फैंस से मिल रहे हैं.
Photo: AFP
संडे के दिन मेसी का काफिला मुंबई पहुंचा, जहां उन्होंने कई दिग्गज लोगों से मुलाकात की और उनके साथ तस्वीरें भी खिंचवाई. इस कड़ी में बॉलीवुड स्टार करीना कपूर भी जुड़ीं.
Photo: Instagram @kareenakapoorkhan
करीना अपने दोनों बेटों तैमूर और जेह अली खान को मेसी से मिलाने ले गईं. इसकी उन्होंने एक तस्वीर भी सोशल मीडिया पर शेयर की जिसमें उनके दोनों बेटों ने मेसी की जर्सी पहनी है.
Photo: Instagram @kareenakapoorkhan
मेसी से मुलाकात का एक फोटो भी अब सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें करीना अपने दोनों बेटों संग फुटबॉलर के साथ पोज दे रही हैं. उनके चेहरे पर खुशी साफ झलक रही है.
Photo: X @WeAreMessi
मेसी से मिलकर तैमूर भी बेहद खुश हुए. वहीं, जेह भी अपनी नजरें फुटबॉल के 'किंग' से नहीं हटा पा रहे थे. ये फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल है. हर कोई करीना के बेटों की मासूमियत पर दिल हार रहा है.
Photo: X @manik199
मालूम हो कि करीना ने अपने बेटे तैमूर की स्पोर्ट्स को लेकर दीवानियत के बारे में कई बार बात भी की है. सोहा अली खान के पॉडकास्ट में एक्ट्रेस ने बताया था कि तैमूर क्रिकेट फैन हैं.
Photo: Instagram @kareenakapoorkhan
बता दें कि मेसी से मिलने के लिए बॉलीवुड के कई सितारे अपने बच्चों को लेकर जा रहे हैं. शनिवार को शाहरुख खान भी कोलकाता में अपने छोटे बेटे अबराम को लेकर गए थे, जिसकी फोटो भी काफी वायरल हुई.
Photo: X @factt110