पटौदी परिवार में जश्न, करीना ने सैफ संग मनाया क्रिसमस, सास शर्मिला ने लूटी लाइमलाइट

23 DEC 2025

Photo: Instagram @sakpataudi

बॉलीवुड गलियारों में क्रिसमस का जश्न शुरू हो चुका है. करीना कपूर और सैफ अली खान ने परिवार संग क्रिसमस पार्टी की. 

पटौदी परिवार में जश्न

Photo: Instagram @sakpataudi

सोहा अली खान ने पटौदी परिवार के क्रिसमस सेलिब्रेशन की झलक फैंस संग शेयर की है.

Photo: Instagram @sakpataudi

पहली फोटो में सैफ, करीना और सोहा अपने बच्चों संग पोज देते दिखे. उन्होंने अपने घर में क्रिसमस ट्री भी सजाया है. 

Photo: Instagram @sakpataudi

करीना नो मेकअप लुक में नजर आईं. बिना मेकअप के भी वो काफी जंच रही हैं. वहीं, सैफ भी सिंपल लुक में दिखे. जींस-शर्ट में सोहा प्यारी लगीं. 

Photo: Instagram @sakpataudi

एक दूसरी फोटो में सोहा अली खान मां शर्मिला टैगोर संग पोज देती नजर आईं. लाइट ग्रीन शेडेड साड़ी में शर्मिला का रॉयल अंदाज देखते ही बनता है.

Photo: Instagram @sakpataudi

एक तस्वीर में सैफ अली खान अपनी भांजी इनाया खेमू संग खेलते दिखे. दोनों का क्यूट बॉन्ड फैंस का दिल जीत रहा है.

Photo: Instagram @sakpataudi

सेलिब्रेशन की फोटोज शेयर करते हुए सोहा ने कैप्शन में लिखा- क्रिसमस वीक ऑफिशियली शुरू हो चुका है. 

Photo: Instagram @sakpataudi

सोहा की पोस्ट पर फैंस प्यार लुटा रहे हैं. वहीं, कई लोग शर्मिला के लुक की तारीफ कर रहे हैं. फैंस का कहना है कि आज भी शर्मिला बहुत ग्रेसफुल और रॉयल लगती हैं. 

Photo: Instagram @sakpataudi