19 फरवरी 2023
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
करीना कपूर की भाभी की गोदभराई, दिखा नवाबी अंदाज, बिंदी-सूट में लगीं कमाल
करीना की भाभी की गोदभराई
करीना कपूर की भाभी प्रेग्नेंट हैं और जल्दी ही अपने नन्हे-मुन्हे को जन्म देने वाली हैं.
इस खुशी के मौके पर भला करीना कैसे पीछे रह सकती हैं. एक्ट्रेस अपने कजिन अरमान जैन और भाभी अनीसा मल्होत्रा के घर उनकी गोदभराई के फंक्शन के लिए पहुंचीं.
इस खास मौके पर करीना भी खास तरह से सजी-धजी नजर आईं. पटौदी खानदान की बहू का अंदाज बिल्कुल नवाबी था.
अनीसा की गोद भराई के लिए, करीना ने एक ग्रे एथनिक सूट चुना, जिसमें खूबसूरत कढ़ाई की गई है.
करीना ने अपने बालों को पीछे की तरफ बन में बांध रखा था और माथे पर बिंदी लगाए हुए काफी खूबसूरत लग रही हैं.
वहीं, होने वाली मां अनीसा मल्होत्रा चमकीले नीले रंग की कढ़ाई वाली साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही हैं.
अनीसा ने अपने गले में गुलाब की माला पहन रखी थी और करीना के साथ पोज देते हुए वह बहुत खूबसूरत लगीं.
फोटो शेयर करते हुए करीना ने रेड हार्ट इमोजी के साथ लिखा, “विथ द गॉर्जियस मम्मा टू बी.''
गोदभराई की इस पार्टी में करीना के पापा रणधीर कपूर ने भी शिरकत की.
ये भी देखें
सचिन तेंदुलकर संग अमिताभ ने खेला 'फिंगर क्रिकेट', वीडियो देख फैंस बोले- आइकॉनिक
8 साल बड़े हीरो ने तोड़ा दिल, फूट-फूटकर रोई एक्ट्रेस, बोली- सनम बेरहम
पवन सिंह संग रवि किशन ने लगाए ठुमके, इवेंट में उड़ाया गर्दा, खेसारी की खिंचाई की
सात जन्मों के बंधन में बंधे नूपुर-स्टेबिन, इमोशनल हुईं कृति सेनन, बोलीं- नो नजर