'तैमूर-जेह ने देखा खून', सैफ पर हुए हमले का बच्चों पर पड़ा बुरा असर, करीना बोलीं- तनाव में...

30 JUNE 2025

Credit: Instagram

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हुए हमले ने हर किसी को शॉक में डाल दिया था. उन्हें लहूलुहान हालत में परिवार और बच्चों तक ने देखा था. 

बच्चों के कमरे में हुआ था हमला

इस हादसे का सैफ-करीना के दोनों बच्चों- तैमूर-जेह पर गहरा असर पड़ा. इस बारे में पहली बार करीना कपूर ने बात की और बताया कि कैसे वो तनाव में रहे थे.

करीना ने मोजो स्टोरी से बातचीत में कहा कि- मैं अब भी इस बात से जूझ रही हूं कि किसी को अपने बच्चे के कमरे में खड़ा देखना क्या कर जाता है. मुंबई में ऐसे वाकये बहुत कम सुनने को मिलते हैं. 

पहले कुछ महीनों तक मैं बहुत बेचैन रही. हम एंग्जायटी में रहे, सोना और फिर से नॉर्मल लाइफ जीना बहुत मुश्किल हो गया था. जैसे-जैसे दिन बीतते गए, उसने स्वीकार करने में ही राहत पाई. 

करीना आगे बोलीं- समय के साथ मुझे एहसास हुआ कि वो यादें धीरे-धीरे धुंधली होने लगती हैं. वो आपके दिल में रहती हैं. ये किसी के जाने जैसा ही है. जब आप किसी को खो देते हैं, तो आप कभी पूरी तरह उससे उबर नहीं पाते. 

मैं नहीं चाहती कि मैं अपने बच्चों के लिए उस डर में जिऊं, क्योंकि वो तनाव उन पर डालना भी गलत है. मेरा छोटा बेटा अब भी कहता है, ‘मेरे पापा बैटमैन और आयरन मैन हैं.' वो किसी को भी हरा सकते हैं. 

हम अब एक फैमिली के तौर पर और भी मजबूत हो गए हैं. उन्होंने खून देखा है, सबकुछ देखा है, लेकिन मुझे लगता है कि ये हादसा तैमूर और जेह को एक बिल्कुल अलग तरह का इंसान बनाएगा.

करीना का मानना है कि इस घटना ने उनके बच्चों को दुनिया की एक सच्चाई दिखा दी है. वो बोलीं- वो अब तक बहुत सेफ माहौल में रहे हैं, और फिर अचानक ये सब देख लिया. 

बेशक, उन्हें ये सब नहीं देखना चाहिए था. लेकिन मुझे इसमें से कुछ अच्छा देखने की उम्मीद रखनी है, और मैं बस यही उम्मीद कर रही हूं कि आगे चलकर कुछ अच्छा ही निकलेगा.

Read Next