(Source: Instagram)
12 Feb, 2023
ससुराल वालों संग करीना की लंच डेट, सास-ननद संग दिखा बॉन्ड, बॉस लेडी लुक में छाईं 'बेबो'
फैमिली संग करीना की लंच डेट
करीना कपूर खान बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस होने के साथ एक शानदार मां, पत्नी और बहू भी हैं.
Pic Credit: urf7i/instagram
करीना अपने ससुराल वालों संग खास बॉन्ड शेयर करती हैं. अब एक बार फिर करीना सास-ननद संग क्वालिटी टाइम स्पेंड करती दिखीं.
सोहा अली खान ने फैमिली टाइम का एक फोटो शेयर किया है, जिसमें पटौदी परिवार अपना लंच एन्जॉय करता दिख रहा है.
फोटो में सैफ, करीना उनके दोनों बेटे तैमूर और जेह बाबा खास अंदाज में दिखाई दे रहे हैं.
करीना की ननद सोहा अली खान और उनकी लाडली बेटी इनाया भी काफी प्यारी लग रही हैं.
शर्मिला टैगोर भी तैमूर को पकड़े पोज दे रही हैं. इब्राहिम भी अपने परिवार संग चिल करते दिख रहे हैं.
पटौदी परिवार की इस फैमिली फोटो में सारा अली खान मिसिंग हैं. फैंस को सारा की कमी खल रही है.
लेकिन परिवार के बाकी सभी लोग एक साथ मिलकर अपना लंच एन्जॉय कर रहे हैं. ससुराल वालों संग करीना की बॉन्डिंग देखते ही बनती है.
वहीं, करीना ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पैंट सूट में अपनी स्टनिंग तस्वीरें शेयर की हैं.
पैंट सूट संग उन्होंने ब्लैक ब्रालेट कैरी किया है. हाई बन और ग्लॉसी मेकअप में करीना का लुक देखने लायक है.
42 साल की करीना के फैशन सेंस और स्टाइल स्टेटमेंट पर फैंस फिदा रहते हैं.
ये भी देखें
सात जन्मों के बंधन में बंधे नूपुर-स्टेबिन, इमोशनल हुईं कृति सेनन, बोलीं- नो नजर
'ऋतिक की गर्लफ्रेंड' से बनी पहचान, 'द 50' शो से आजमाएंगी लक, चमकेगी सबा की किस्मत?
36 साल के एक्टर ने गुपचुप रचाई शादी? मिस्ट्री गर्ल संग शेयर की फोटो, छिपाया चेहरा
एल्विश को लेकर भिड़ीं हसीनाएं, सेट पर गुस्से में चिल्लाईं ईशा, बोलीं- बाहर निकल...