4 दिसंबर 2022
सऊदी अरब में करीना ने मचाई 'तबाही', नेट की साड़ी में बिखेरा जलवा
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
करीना कपूर सऊदी अरब के रेड सी फिल्म फेस्टिवल में आग लगा रही हैं.
इस इवेंट में करीना को मेहंदी ग्रीन कलर की नेट वाली साड़ी पहने देखा गया.
यहां वो पति सैफ संग नजर आईं. करीना का ये लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
कपल ने इवेंट में सिनेमा में महिलाओं के योगदान पर बात भी की.
रेड सी फिल्म फेस्टिवल के पहले दिन करीना ब्लू गाउन पहने पहुंची थीं.
अपने लुक्स और एलिगेंट अंदाज से करीना ने फैंस का दिल खुश कर दिया.
सोशल मीडिया यूजर्स एक्ट्रेस की फोटो को देख उन्हें तबाही, रॉयल और क्वीन बता रहे हैं.
Heading 2
करीना कपूर 42 साल की उम्र में भी सुपरफिट हैं.
उनकी फिटनेस और लुक्स के दीवाने देश और दुनिया में कई हैं.
ये भी देखें
हीरोइन की मांग में सिंदूर-पवन सिंह संग दिखी नजदीकियां, भड़कीं ज्योति- कोई भी पत्नी...
छोटे भाई काजू से इनसिक्योर हुआ गोला! घर छोड़कर जाने की दी धमकी, रो पड़ीं भारती सिंह
नशे में दिखे पवन सिंह, खेसारी लाल ने उड़ाया मजाक, बोले- इत्ती सी पी...
प्रेग्नेंट पत्नी के साथ रोमांटिक हुआ यूट्यूबर, बेबी बंप पकड़ दिए पोज, गुस्साए यूजर्स