उड़ती जुल्फें, चेहरे पर स्माइल, बिक‍िनी टॉप में छाईं करीना कपूर खान

27 OCT 2025

Photo: Instagram @kareenakapoorkhan

बॉलीवुड इंडस्ट्री की बेबो करीना कपूर खान इन दिनों वेकेशन पर हैं. एक्ट्रेस ने वेकेशन से अपनी कई किलर तस्वीरें शेयर की हैं

करीना पर फिदा फैंस

Photo: Instagram @kareenakapoorkhan

सेल्फी फोटोज में करीना बीच पर चिल करती नजर आईं. उन्होंने अलग-अलग अंदाज में पोज दिए. करीना को देखकर लग रहा है कि उन्होंने बिकिनी टॉप पहना हुआ है. 

Photo: Instagram @kareenakapoorkhan

नो मेकअप लुक और ओपन हेयर में करीना डीवा लग रही हैं. फैंस एक्ट्रेस की खूबसूरती पर दिल हार रहे हैं. हवा में उड़ते एक्ट्रेस के बाल उनके लुक में चार्म एड कर रहे हैं. 

Photo: Instagram @kareenakapoorkhan

बेटे तैमूर संग करीना बीच पर रिलैक्स करती दिखीं. एक तस्वीर में करीना बेटे तैमूर को पीछे बैठाकर साइकिल चलाती भी नजर आईं. 

Photo: Instagram @kareenakapoorkhan

वेकेशन की फोटोज में करीना खिलखिलाती हुई दिखीं. एक्ट्रेस के चेहरे के ग्लो और चार्म पर फैंस फिदा हो रहे हैं. 

Photo: Instagram @kareenakapoorkhan

नो मेकअप लुक में करीना की तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है. फैंस का मानना है कि 45 की उम्र में भी वो कई यंग एक्ट्रेस को टक्कर देती हैं. 

Photo: Instagram @kareenakapoorkhan

करीना की बीच फोटोज पर कटरीना कैफ ने भी रिएक्ट किया है. उन्होंने करीना पर प्यार लुटाया है. वैसे करीना की तस्वीरें आपको कैसी लगीं?

Photo: Instagram @kareenakapoorkhan