फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
2 जनवरी 2023
ग्रीन हाई स्लिट गाउन में करीना कपूर का जलवा, देखकर खो देंगे होश
नया साल लेकिन वहीं पुराना जलवा लेकर करीना कपूर खान सोशल मीडिया पर छा गई हैं.
करीना कपूर ने ग्रीन कलर के हाई स्लिट गाउन को पहने हुए फोटोज शेयर की हैं.
अपने इस लुक के साथ करीना ने सोशल मीडिया पर आग लगा दी है.
करीना अपने परिवार के साथ स्विट्जरलैंड में हैं. ऐसे में उन्होंने स्पेशल अंदाज में नया साल मनाया.
अपने हॉलिडे से करीना लगातार फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर कर रही हैं.
इससे पहले उन्हें क्रिसमस पर बच्चों और पति सैफ अली खान के साथ समय बिताते देखा गया था.
हाल ही में करीना कपूर अपने स्टाइलिश अंदाज में सऊदी अरेबिया पहुंची थीं.
यहां वो रेड सी फिल्म फेस्टिवल 2022 का हिस्सा बनी थीं. तब भी बेबो के लुक्स वायरल हुए थे.
Heading 2
प्रोजेक्ट्स की बात करें तो करीना जल्द ही फिल्म 'द डिवोशन ऑफ सस्पेक्ट एक्स' में नजर आएंगी.
Heading 2
ये भी देखें
हर्ष ने बबीता जी संग किया फ्लर्ट, कमर पर रखा हाथ, गुस्साईं भारती ने पति को मारा थप्पड़
कॉन्सर्ट में सुनिधि ने झटकाए बाल-दिखाए लटके झटके, डांस मूव्स देख चकराए यूजर्स, Video
तलाक के बाद मां की दूसरी शादी कराना चाहती थीं फरहाना, बोलीं- 10 साल से...
धुरंधर 2 में नहीं दिखेंगी गोरी मेम, शो 'भाभीजी...' में करेंगी कमबैक? बोलीं- मेरे पति...