करिश्मा-करीना कपूर का खास बॉन्ड
एक्ट्रेस करिश्मा और करीना कपूर दोनों बहनें स्पेशल बॉन्डिंग शेयर करती हैं.
दोनों फैंस को सिस्टर्स गोल्स देती हैं. एक-दूसरे के साथ समय बिताती हैं.
बचपन से ही करिश्मा और करीना एक-दूसरे का पूरा ख्याल रखती आई हैं. सपोर्ट में खड़ी रहती हैं.
करीना ने अपनी बहन से एक्टिंग लाइन में आने से पहले काफी कुछ सीखा है.
अक्सर करिश्मा बहन के साथ बचपन की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.
फैशन सेंस के मामले में भी दोनों बहनें किसी से कम नहीं हैं.
वर्क फ्रंट पर करिश्मा ने फिलहाल फिल्मों से दूरी बनाई हुई है.
वहीं करीना आमिर खान के साथ फिल्म लाल सिंह चड्ढा में दिखेंगी.
मनोरंजन की खबरें पढ़ें यहां...
ये भी देखें
'नागिन' बन छाई ये हसीना, वसूल रही तगड़ी फीस, कितनी है नेटवर्थ?
6 साल छोटी-करोड़पति हसीना का दूल्हा बनेगा एक्टर? TV पर रिश्ते को कहा हां
भारती के बेटे काजू की तस्वीर हुई लीक, कॉमेडियन ने बताया वायरल तस्वीरों का सच
शर्टलेस हुए 51 साल के ऋतिक रोशन, दोनों बेटों संग पूल में किया चिल, बोले- 25 साल...