4 Oct 2025
Photo: Instagram @karantacker
टीवी के पॉपुलर एक्टर रह चुके करण टैकर सुर्खियों में हैं. एक्टर ने हाल ही में एक पॉडकास्ट में बताया कि उन्होंने टीवी से 5 साल की दूरी बनाई थी. लेकिन वापसी करने में उन्हें 7 साल लग गए.
Photo: Instagram @karantacker
उन 7 साल करण ने शोज होस्ट किए. रियलिटी शो, डांसिंग शो सब होस्ट किए, जिससे मैं अपना घर चला सकूं. बाकी बिग बॉस मैंने इसलिए नहीं किया, क्योंकि वो मेरा टाइप नहीं.
Photo: Instagram @karantacker
मुझे लगता है कि बिग बॉस आपको ऑडियन्स के सामने लाकर खड़ा कर देते हैं और लोग हमें हमारी बुरी चीजों को कन्ज्यूम करते हैं.
Photo: Instagram @karantacker
जिन लोगों को बिग बॉस करने में मजा आता है, वो करें. लेकिन मेरे से तो ये देखा भी नहीं जाता है. मैं इतने लड़ाई-झगड़े नहीं देख सकता, जितने वो कर लेते हैं.
Photo: Instagram @karantacker
मुझे लगता है कि बिग बॉस की अपनी एक ऑडियन्स है. जिनको देखने में मजा आता है और जिन्हें करने में मजा आता है. मुझमें वो क्षमता नहीं है.
Photo: Instagram @karantacker
मैंने जिंदगी में एक रियलिटी शो किया था और उसके बाद मैं समझ गया था कि रियलिटी शोज मेरे टाइप के नहीं. मैं एंटरटेनिंग लड़का नहीं हूं.
Photo: Instagram @karantacker
आपको एंटरटेनमेंट के लिए कुछ भी करना पड़ता है वो मैं नहीं कर सकता. तो इसलिए मेरे लिए बिग बॉस सही प्लेटफॉर्म नहीं. होस्टिंग तक ठीक है, लेकिन रियलिटी शो करना नहीं मैं ठीक समझता.
Photo: Instagram @karantacker